Politics: गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर वन-नेशन-वन इलेक्शन बिल कब आएगा इस बात के सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है।
आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में गृह मंत्री अमित शाह ने एकप्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान जब उनसे वन-नेशन-वन इलेक्शन पर सवाल पूछा गया वो उन्होनें जवाब देते हुए कहा कि इसी कार्यकाल में वन-नेशन-वन इलेक्शन का बिल देश में लाया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बिल लागु कर देगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ प्रसारण एवं सूचना मंत्री अश्विनी वैषणव भी उपस्थित रहे।
इस बिल को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात
Politics: 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने वन-नेशन-वन इलेक्शन का समर्थन किया था। उन्होनें कहा था कि ये बार-बार चुनाव होने से देश की तरक्की में बढ़ाएं आ रही हैं। उन्होनें लाल किले में अपने भाषण के दौरान कहा था कि “वन-नेशन-वन इलेक्शन” के लिए देश को अब आगे आना होगा। ये बीजेपी के लोकसभा चुनाव के दौरान जारी किये घोषणापत्र में किये गए सबसे प्रमुख वादों में से एक है।
समिति ने की सिफारिश
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में गठित के हाई लेवल समिति ने इस साल मार्च में पहली बार लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव करवाने की बात रखी थी। समिति ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के 100 दिन के अंदर स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने की बात रखी थी। इसके अलावा, विधि आयोग द्वारा सरकार के सभी तीन स्तरों लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकायों जैसे नगर पालिकाओं और पंचायतों के लिए 2029 से एक साथ चुनाव करवाने की भी बात रखने की संभावना है।