Monday, November 25, 2024

अरविंद केजरीवाल देंगे CM पद से इस्तीफा, आतिशी बनेंगी नयी मुख्यमंत्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल CM पद से इस्तीफे का एलान दो दिन पहले ही कर चुके थे। उन्होंने रविवार (15 सितम्बर) को 48 घंटे बाद सीएम की कुर्सी छोड़ने का ऐलान किया है। उनके इस फैसले के बाद से ही नए मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। इसी विषय पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर आज पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मनीष सिसोदिया ने भी किया इंकार

अरविंद केजरीवाल के CM पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद मनीष सिसोदिया ने भी ये ऐलान कर दिया है की वो भी इस पद को नहीं संभालेंगे। ऐसे में आप मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय के नाम इस पद के लिए सामने आ रहे हैं।

साढ़े ग्यारह बजे होगी बैठक

आज सुबह 11:30 बजे आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में नए मुख्यमंत्री ने नाम पर मुहर लगेगी। जिसके बाद शाम 4:30 बजे अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलेंगे और उन्हें अपना इस्तीफा सौपेंगे। सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता का नाम और समर्थन की चिठ्ठी‌ सौंपेंगे।

आतिशी के नाम का रखा प्रस्ताव

आप विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा है। विधायक दल की बैठक में भी इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। अब आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन सकती है। दिल्ली के मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल आज शाम अपने पद से इस्तीफा देंगे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article