Semiconductor Hub: स्मार्टफोन हब के बाद अब उत्तर प्रदेश का नॉएडा सेमीकंडक्टर का भी हब बन सकता है। इसके लिए ताईवान की कंपनी फॉक्सकॉन और आईटी सर्विस प्रोवाइडर एचसीएल के जॉइंट वेंचर को नोएडा में जमीन भी अलॉट हो चुकी है। कंपनी इस जगह पर सेमीकंडक्टर बनाने के लिए प्लांट लगा सकती है।
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सकॉन और एचसीएल की जेवी को यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के क्षेत्र में जमीन मिली है , जो कि नोएडा के जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है। उनका कहना है कि इस जगह पर सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्टिंग प्लांट लग सकता है, यानी इस प्लांट में सेमीकंडक्टर असेंबल किए जा सकते हैं।
एचसीएल का हेडक्वार्टर भी नोएडा में
एचसीएल के लिए नोएडा पहले से ही खास है, क्योंकि कंपनी का हेडक्वार्टर वहीं स्थित है। यही कारण है कि एचसीएल सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए नोएडा को बाकी विकल्पों से ज़्यादा अहमियत दे रहा है। जिससे कंपनी को नए वेंचर के लिए चीजें मैनेज करने में आसानी होगी।
कितना होगा निवेश
इस कंपनी में 37.2 मिलियन डॉलर ताईवानी कंपनी द्वारा इन्वेस्ट किये जायेंगे। जिसके बदले जेवी में उसके पास 40 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी और बाकी की 60 फीसदी हिस्सेदारी एचसीएल के पास रहेगी।
बता दें कि नोएडा पहले ही देश में स्मार्टफोन इंडस्ट्री का हब बन चुका है। जहां कई बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों के प्लांट लगे हुए हैं। अब सेमीकंडक्टर प्लांट लगने से यह सेमीकंडक्टर हब भी बन जायेगा। इस प्लांट के लगने से चालीस हज़ार लोगों को रोज़गार भी मिलेगा।
यह भी पढ़े: जानें खाना खाने का सही समय, इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा