9xflix 2025: आज कल सभी लोग मूवी देखने के लिए पायरेटेड वेबसाइटों का इस्तेमाल करते है। कोई भी मूवी आती है तो वो 3rd पार्टी ऐप के जरिए फिल्में देखते है, लेकिन क्या आपको पता है ये वेबसाइट अवैध है और इन वेबसाइटों से फिल्में डाउनलोड करने पर आप खतरे में आ सकते है। इसके साथ ही आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो जाएगा, नहीं ना तो चलिए आपको बताते है।
9xflix 2025 से फिल्में देख सकते है Free
9xflix Movies website मुफ्त में फिल्में देखने के शौकीन लोगों के लिए है। यहां से आप बैड न्यूज जैसी लेटेस्ट मूवी भी डाउनलोड कर के देख सकते है। साथ ही किसी भी अपकमिंग मूवी को रिलीज के बाद यहां से देख सकते है, लेकिन यह वेबसाइट पूरी तरह से अवैध है। ऐसे में ये जानना जरूरी है की क्या है 9xflix Website और कैसे करती है काम।
ये वेबसाइट आपको Bollywood Movies, Telgu Movies, Hollywood और Tollywood Movies डाउनलोड करने की सुविधा देती है। जब भी कोई फिल्म लगभग साथ में या बाद में रिलीज होती है तो इस वेबसाइट पर उस Movies को अपडेट कर दी जाती है। इस वेबसाइट के जरिए आप हाईक्ववालिटी Resolution के साथ अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप और पीसी में डाउनलोड कर सकते है।
Disclaimer: इस वेबसाइट के माध्यम से किसी भी प्रकार की मूवी डाउनलोड करना आपके लिए असुरक्षित हो सकता है, जिसके जिम्मेदार सिर्फ आप खुद होगें। इस आर्टिकल से हम किसी भी तरह की पायरेटेड वेबसाइट को प्रमोट नहीं करते है।
सरकार का लगा है प्रतिबंध
बता दें कि 9xflix Website के साथ- साथ कई वेबसाइटों पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन ये टोरेंट वेबसाइट होने की वजह से किसी के नजर में नहीं आती है। ऐसे में 9xflix Website जैसी कई वेबसाइटे इंटरनेट पर मौजूद है और यहां से फिल्में डाउनलोड करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। 9xflix2025, hdhub4u, MP4 movie, Tamil movies Tamil rockers, Movie rulz, और Filmy zilla, इससे आप कानूनी मामले में भी बुरी तरह से फंस सकते हैं। साथ ही आपको जेल हो सकती है या फिर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा इन वेबसाइटो में वायरस भी होते हैं, जो आपके मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि को खराब कर सकते है और आपके डिवाइस से डेटा भी चुरा सकते है।
फिल्में अपलोड करना दंडनीय अपराध
जानकारी के लिए बता दें कि सिनेमैटोग्राफ संशोधन विधेयक 2019 के तहत एक प्रावधान लागू किया गया था, जिसमें फिल्म निर्माता की लिखित अनुमति के बिना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फिल्में अपलोड करना दंडनीय अपराध है। जुर्म साबित होने पर भारी जुर्माना या तीन साल की जेल की सजा होगी। साथ ही, इसे कॉपीराइट उल्लंघन माना जाता है।