आज कल हार्ट अटैक बहुत ही खतरनाक बीमारी बन चुकी हो, जिसके केसेस रोजाना बढ़ रहे है। मगर क्या आप जानते है की महिलाओ में इसके लक्षण पुरुषो से काफी अलग होते है।
पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से अचानक हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आये है, उसने सभी को चिंता में डाल दिया है। डांस करते वक़्त या एक्सरसाइज करते वक़्त अचानक जान गवा देना, इसने लोगों के दिल में एक डर बैठा दिया है।
हालांकि, ये सबकुछ अचानक नहीं होता। खास तोर पर महिलाओं में। पुरुषो के मुक़ाबले में महिलाओं में इसके लक्षण काफी अलग होते हैं, और कई दिनों पहले दिखने शुरू हो जाते हैं।
जर्नल सर्कुलेशन (2016) में पब्लिश्ड एक रिपोर्ट के मुताबिक 43% महिलाओं ने हार्ट अटैक के दौरान सीने में दर्द की शिकायत नहीं की थी। बल्कि महिलाओं में हार्ट अटैक से हफ्तों पहले यह साथ लक्षण दीखते है, जिन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण अक्सर होते हैं अलग, इन संकेतों को न करें नजरअंदाज
Table of Contents
Heartattack symptoms: बिना वजह थकान महसूस होना
अगर हल्के-फुल्के काम जैसे कुछ दूर चलना या घर का सामान उठाना भी भारी लगने लगे और बिना कारण शरीर थका हुआ महसूस हो, तो यह दिल की सेहत को लेकर चेतावनी हो सकती है। यह लक्षण हार्ट अटैक से कुछ दिन या हफ्तों पहले दिखाई देने लगता है।
सांस लेने में अचानक दिक्कत
Heartattack symptoms: आराम करते हुए या सामान्य स्थिति में भी सांस फूलने लगे तो यह केवल फेफड़ों की नहीं, बल्कि दिल की समस्या का संकेत हो सकता है। खासतौर पर अगर यह परेशानी अचानक शुरू हो जाए।
सीने में दबाव या जकड़न, पर दर्द नहीं
महिलाओं में हार्ट अटैक के दौरान तेज़ दर्द महसूस न होकर सिर्फ सीने में भारीपन, दबाव या कसाव हो सकता है। यह स्थिति थोड़ी देर रहती है और फिर सामान्य हो जाती है, लेकिन इसे नज़रअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।
पेट से जुड़ी तकलीफें जैसे मतली या उल्टी
कई बार हार्ट अटैक की शुरुआत मतली, उल्टी, पेट फूलना या गैस जैसी समस्याओं से होती है। महिलाएं इन्हें फूड पॉइजनिंग या एसिडिटी मानकर अनदेखा कर देती हैं, जबकि ये लक्षण गंभीर हो सकते हैं।
Heartattack symptoms: शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द
दिल की परेशानी का दर्द सिर्फ सीने में ही नहीं होता। महिलाओं में यह अक्सर गर्दन, जबड़े, कंधे, ऊपरी पीठ या दोनों बाहों में भी फैल सकता है। ऐसे दर्द को सामान्य समझकर न टालें।
ठंडा पसीना आना
बिना किसी शारीरिक मेहनत के या ठंडे वातावरण में भी अचानक ठंडा पसीना आना हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। यह शरीर का अलार्म है, जिसे गंभीरता से लेना चाहिए।
अचानक डर या बेचैनी महसूस होना
कुछ महिलाएं हार्ट अटैक से पहले ही किसी अनहोनी की आशंका या बेचैनी महसूस करने लगती हैं। अगर बिना वजह डर या घबराहट हो रही हो, तो यह दिल के खतरे का मनोवैज्ञानिक लक्षण हो सकता है।