Wednesday, December 24, 2025

63 करोड़ पासवर्ड हुए लीक, आपका अकाउंट भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं, ऐसे करें चेक

63 करोड़ पासवर्ड हुए लीक: कहीं आपका भी अकाउंट खतरे में तो नहीं, ऐसा हम नहीं FBI की तरफ से जारी डेटा में कहा गया है। अमेरीका की एफबीआइ एंजेसी ने ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जिसने 63 करोड़ लोगों को पासवर्ड लीक किया है। FBI ने बताया कि आरोपी के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला है, जिसमें 63 करोड़ के पासवर्ड के डेटाबेस मौजूद है।

63 करोड़ पासवर्ड हुए लीक: 1800 करोड़ से ज्यादा हुए पासवर्ड लीक

ऐसा बताया जा रहा है कि हैकर्स ने अधिकतर पासवर्ड टेलिग्राम और अलग-अलग वेबसाइटो से चोरी किये है।

जैसे ई-कामर्स, ग्रॉसरी, डार्क वेब और कई पासवर्ड तो साइबर क्राइम के जरिए चोरी किये गए है।


FBI का कहना है कि लेटेस्ट मामले को मिलाकर पासवर्ड चोरी के आकड़ें 1800 करोड़ के पार जा चुकी है।

फर्जी अकाउंट बनाकर अपराध को दे सकते है अंजाम

आपको भी अपने डेटा को लेकर ऐसा लग रहा है कि लीक हुआ है तो आप हैव आई बीन पॉन्ड वेबसाइट पर चेक कर सकते है,

जिसमें ईमेल एड्रेस डालते ही डेटा से लीक हुई सारी जानकारी सामने आ जाएगी, जिसमे कब और कहां डेटा लीक हुआ है सारा रिकॉर्ड होगा।

ऐसे में आप सोच रहें होंगे कि अगर पासवर्ड लीक हुआ तो क्या होगा, तो आपको बता दें कि हैकर्स आपके ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट पर कब्जा कर सकते हैं।

वे आपके मैसेज् पढ़ सकते हैं, गलत पोस्ट कर सकते हैं और आपके दोस्तों से पैसे तक मांग सकते हैं।

बैंकिंग, स्टॉक, शॉपिंग और दूसरे Financial ऐप्स के जरिए आपके खाते से पैसे निकाल सकते हैं या ट्रांसफर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आपके नाम पर लोन भी लिया जा सकता है।

साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पता और आधार का गलत इस्तेमाल कर फर्जी अकाउंट बनाकर अपराध को अंजाम दे सकते हैं।

ऐसे करें सुरक्षित

अगर आपको पता चले कि आपका डेटा लीक हुआ है, तो तुरंत अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलें। हर वेबसाइट और ऐप के लिए अलग-अलग, मजबूत पासवर्ड रखें।

जहां संभव हो वहां 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन या पास-की का इस्तेमाल करें। अपने अकाउंट पर नजर रखें, कोई भी अजीब लॉगिन या गतिविधि दिखे तो तुरंत पासवर्ड बदल दें।

Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article