2025 का साल भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा।
जहां कई बड़ी बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, वहीं कुछ कम प्रचार वाली फिल्मों ने भी सिनेमाघरों में दर्शकों को निराश किया।
हालांकि, कहानी यहीं खत्म नहीं होती। इन्हीं फिल्मों में से कुछ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के बाद ऐसी वापसी की कि दर्शकों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया।
आज हम उन्हीं फिल्मों की बात कर रहे हैं, जो थिएटर्स में फ्लॉप या एवरेज रहीं, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आते ही दर्शकों की पहली पसंद बन गईं।
कुली: रजनीकांत की फिल्म जिसे ओटीटी ने दी नई जान
रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म कुली अगस्त 2025 में भारी बज के साथ रिलीज हुई थी।
फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज था, लेकिन थिएटर में यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी।
करीब 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 285 करोड़ का कलेक्शन किया।
हालांकि, प्राइम वीडियो पर रिलीज होते ही फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह डिजिटल हिट बन गई।
मालिक: बॉक्स ऑफिस पर मात, ओटीटी पर जीत
राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा मालिक सिनेमाघरों में कुछ खास असर नहीं छोड़ पाई। 54 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई सिर्फ 26 करोड़ के आसपास सिमट गई। लेकिन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होते ही फिल्म की कहानी और परफॉर्मेंस को दर्शकों ने सराहा और यह ओटीटी पर चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई।
वॉर 2: क्लैश में उलझी, ओटीटी पर उभरी
ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित स्पाई एक्शन फिल्म वॉर 2 14 अगस्त को रिलीज हुई थी और इसका क्लैश कुली से हुआ। भारी हाइप के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाई। लेकिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद फिल्म को जबरदस्त व्यूअरशिप मिली और एक्शन लवर्स के बीच यह ट्रेंड करने लगी।
मां: थिएटर में सीमित कमाई, डिजिटल पर धमाल
काजोल की सुपरनैचुरल फिल्म मां 27 जून को सिनेमाघरों में आई थी। सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने लगभग 36.8 करोड़ की कमाई की, जो औसत मानी गई। लेकिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह कुछ ही दिनों में टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई।
द बंगाल फाइल्स: विवादों से निकलकर ओटीटी की पसंद
विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स उनकी फाइल्स ट्रायलॉजी की एक और फिल्म रही। रिलीज से पहले विवादों में घिरी यह फिल्म थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हालांकि, जी5 पर स्ट्रीम होने के बाद इसे दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला और फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नई पहचान मिली।
आजाद: डेब्यू फिल्म जिसने ओटीटी पर पकड़ी रफ्तार
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अजय देवगन की मौजूदगी के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असर नहीं छोड़ पाई। लेकिन 14 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आते ही फिल्म को शानदार व्यूअरशिप मिली और युवा दर्शकों के बीच इसकी अच्छी चर्चा हुई।
इमरजेंसी: थिएटर में ठंडी, ओटीटी पर गर्म
1975 के आपातकाल पर आधारित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी भी थिएटर्स में खास रिस्पॉन्स हासिल नहीं कर सकी। हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के बाद फिल्म की राजनीतिक थीम और कंटेंट को दर्शकों ने गंभीरता से देखा और यह डिजिटल स्पेस में चर्चा का विषय बन गई।

