Thursday, December 4, 2025

Zakir Naik: भारत का भगोड़ा बना पाकिस्तान का मेहमान

Zakir Naik: भारत के मोस्ट वांटेड भगोड़े कट्टरपंथी जाकिर नाइक के लिए पाकिस्तान रेड कार्पेट बिछा रहा है। आपको ये जानकर हैरानी होगी की यह वहीं जाकिर नाइक है जो 2016 में भारत में नफरत फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फरार चल रहा है। जिसे पाक ने जिन्ना के कब्र पर भाषण देने के लिए बुलाया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Zakir Naik बनेगा पाक का मेहमान

बता दें कि जाकिर नाइक पाक के अलग-अलग शहरों में जाकर जनसभाएं करेगा। इन जनसभाओं में वो किसी ज्ञान की बात नहीं करेगा बल्कि जहरीले भाषण देगा और लोगों को भड़काएगा। वहीं नाइक का कहना है कि वह और उसका बेटा फाारिक पाक के तीन शहरों में भाषण देने के लिए जाएगा। जो 5 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक चलेगा। बड़ा सवाल ये उठता है कि ऐसे कट्टरपंथी और विवादस्पद आतंकी को पाक मेहमान बनाकर क्या साबित करना चाहता है। कब पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आएगा।

भारत में जाना आसान वहां से वापस आना मुश्किल

हाल ही में जाकिर नाइक ने पाक के एक यूट्यूबर के पॉडकास्ट में भारत वापस आने को लेकर बातचीत की। जाकिर नाइक आरोपों के चलते साल 2016 में भारत से मलेशिया चला गया था। नाइक का कहना है कि भारत जाना आसान है, लेकिन वहां से निकलना बहुत मुश्किल। भारत में मेरे जाने पर रेड कार्पेट बिछाकर सीधा जेल में स्वागत किया जाएगा।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article