Wednesday, July 9, 2025

Yemen Houthi rebels attack: हूती विद्रोहियों ने दागी मिसाइल, टाइटैनिक की तरह डूबा जहाज

Yemen Houthi rebels attack: 6 जुलाई 2025 को यमन के हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर पूरी दुनिया को दहला दिया, जब उन्होंने लाल सागर में ‘मैजिक सीज’ नामक एक बल्क कैरियर जहाज को निशाना बनाकर भयानक हमला किया। यह जहाज लाइबेरिया के झंडे के नीचे चल रहा था और यूनान के स्वामित्व में था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हूतियों ने इस वाणिज्यिक जहाज पर ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट-लॉन्चर और छोटे हथियारों से हमला कर दिया। चंद मिनटों में ही जहाज में आग लग गई और एक जोरदार धमाके के बाद यह दो हिस्सों में टूटकर समुद्र में समा गया।

Yemen Houthi rebels attack: जहाज भयंकर आग की चपेट में

इस हमले का वीडियो खुद हूती विद्रोहियों ने जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जहाज कैसे भयंकर आग की चपेट में आता है और फिर धीरे-धीरे डूबता चला जाता है।

हूतियों ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि यह जहाज इजरायल के खिलाफ उनके द्वारा घोषित समुद्री नाकाबंदी का उल्लंघन कर रहा था। वे लगातार कह रहे हैं कि उनके सभी हमले हमास के समर्थन में हैं, जो इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े हैं।

3 नाविकों की मौत

यूरोपीय संघ की नौसेना द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन एस्पाइड्स’ ने इस हमले की पुष्टि की और बताया कि इसमें 3 नाविकों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हुए, जिनमें से एक ने अपना पैर गंवा दिया। जहाज पर कुल 22 चालक दल के सदस्य सवार थे,

जो समय रहते शिप से कूदकर जान बचाने में कामयाब रहे। उन्हें बाद में सुरक्षित बचा लिया गया। जहाज पर मौजूद सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन वे नुकसान को रोक नहीं सके।

स्वेज नहर की ओर जा रहा था जहाज

यह हमला ऐसे समय में हुआ जब यह जहाज स्वेज नहर की ओर बढ़ रहा था जो वैश्विक व्यापार का एक प्रमुख रास्ता है। हूतियों के ऐसे बार-बार के हमलों से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर गंभीर असर पड़ रहा है और समुद्री मार्गों की सुरक्षा पर गहरे सवाल खड़े हो गए हैं।

इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तीखी निंदा की है और क्षेत्र में बढ़ते तनाव को तुरंत कम करने की अपील की है। यह हमला केवल एक जहाज पर हमला नहीं था, बल्कि यह समुद्री सुरक्षा, वैश्विक व्यापार और मध्य पूर्व की भू-राजनीतिक स्थिति को और भी अधिक जटिल बना रहा है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article