Wednesday, January 28, 2026

यशस्वी जायसवाल बायोग्राफी: पानीपुरी वाले से इंडियन टीम के ओपनर बनने तक का सफर

यशस्वी जायसवाल बायोग्राफी: एक खिलाड़ी जिसने महज़ 21 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया और उसी मैच में सेंचुरी मार दी। वो खिलाड़ी जो लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे युवा है और डबल सेंचुरी मारने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कर चुका है।

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल है, जिनकी कामयाबी के किस्से तो आज हर कोई जनता है,मगर यहाँ तक पहुंचने के लिए इन्होने संघर्ष कितना किया है, इस बात से शायद कुछ ही लोग वाकिफ है। इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे है यशस्वी जायसवाल की लाइफस्टोरी।

फॅमिली बैकग्राउंड

28 दिसंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां में जन्में यशस्वी जायसवाल, के पिता का नाम भूपेन्द्र जैस्वाल है, जो एक छोटा हार्डवेयर स्टोर चलाते थे।

वहीँ इनकी माँ कंचन जायसवाल, एक गृहिणी है।

यशस्वी अपने घर में सबसे छोटे हैं और इनका एक बड़ा भाई और 2 बड़ी बहनें हैं।

आज़ाद मैदान से हुई क्रिकेट की शुरुवात

उत्तरप्रदेश के छोटे से गांव में जन्में यशस्वी, 10 साल की कम उम्र में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने के लिए मुंबई चले गए। जहाँ शुरुआत में उन्हें एक डेयरी की दुकान में रहने की जगह मिल भी गयी, जिसके बदले में उन्हें उसी दुकान में काम करना था।

कुछ वक़्त तक तो सब ठीक था, लेकिन जब यशस्वी बार-बार अपनी प्रैक्टिस के चलते काम करने में असमर्थ हो रहे थे, तो दुकानदार ने उन्हें कम से निकल दिया और उनके सर से छत भी छीन ली। जिसके बाद यशस्वी एक ग्राउंड्समैन के साथ, टेंट में रहने लगे मैदान में और पानीपुरी बेच कर अपना गुज़ारा करने लगे।

तीन साल तक टेन्ट में रहने के बाद, आखिरकार दिसंबर 2013 में, सांताक्रूज़ में क्रिकेट अकादमी चलाने वाले ज्वाला सिंह की नज़र जायसवाल पर पड़ी। उन्होंने जैस्वाल की काबिलियत को पहचाना और उन्हें रहने की जगह उपलब्ध कराई।

इसी के साथ सिंह ने जायसवाल के कानूनी अभिभावक बनने का फैसला लिया और उनकी पावर ऑफ अटॉर्नी प्राप्त की।

युवा कैरियर कि शुरुवात

जायसवाल ने 2015 में 319 रन नॉट आउट और 13 विकेट 99 रन देकर एक गइलेस शील्ड मैच ,स्कूल क्रिकेट में एक ऑल राउंडर रिकॉर्ड बनाया।

इसके बाद उन्हें मुंबई अंडर-16 टीम और फिर भारत की राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए चुना गया, जिसमे उन्होंने 318 रन बनाए। फिर साल 2018 में जायसवाल अंडर-19 एशिया कप में टूर्नामेंट के खिलाड़ी बने, जिसे भारत ने जीता।

2019 में, जायसवाल ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में 220 गेंदों में 173 रन बनाए।

उसी साल,उन्होंने इंग्लैंड में अंडर-19 TRI-Series में सात मैचों में 294 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे।

दिसंबर 2019 में, उन्हें 2020 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया।

जायसवाल 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में टॉप रन स्कोरर थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीते, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक भी शामिल है।

डोमेस्टिक कैरियर

जायसवाल ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू मुंबई के रणजी ट्रॉफी में 7 जनवरी 2019 को किया और लिस्ट ए डेब्यू 28 सितंबर 2019 को विजय हजारे में किया।

16 अक्टूबर 2019 को, यशस्वी ने झारखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में 154 गेंदों पर 203 रन बनाए, और 17 साल की उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के दोहरे शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

उनकी पारी में 17 चौके और 12 छक्के शामिल थे और वह प्रतियोगिता के दौरान टॉप पांच रन बनाने वालों में से एक थे, उन्होंने छह मैचों में 112.80 की औसत से 564 रन बनाए।

उन्हें 2019-20 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत बी टीम में नामित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय करियर

यशस्वी 2022-23 के एशियाई गेम्स में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा भी थे, जिसमे इंडिया ने गोल्ड जीता और यशस्वी ने एक शतक भी मारा नेपाल के खिलाफ।

जून 2023 को यशस्वी को मेडेन कॉल आया, भारत की टेस्ट टीम के लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला और उनको मौका दिया गया ।

अपने डेब्यू मैच में ही शतक मारा और 171 रन का स्कोर पर आउट हो गए ,उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिल गया।

2023 से जायसवाल को परमानेंट इंडिया टेस्ट स्क्वॉड का मेंबर और इंडिया का परमानेंट टेस्ट ओपनर घोषित कर दिया गया।

2023 अगस्त में वेस्ट इंडीज की सीरीज में उनको थर्ड t20 में उनको मौका दिया गया। उस मैच में वो सिर्फ एक रन बना पाए लेकिन अगले मैच में ही मेडेन हाफ सेंचुरी मारी।

2024 के T20 वर्ल्ड कप में यशस्वी भी टीम का पार्ट थे लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

2024-25 के बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी में जायसवाल इंडिया के लिए हाईएस्ट रन स्कोरर थे जिस में उन्होंने 161 पहले टेस्ट मैच में मारे थे।

फ्रैंचाइज़ी करियर

2020 आईपीएल ऑक्शन में उनको राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा और उन्होंने अपना डेब्यू, 22 September 2020, को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ किया ।

उन्होंने अपनी पहली हाफ सेंचुरी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 2 अक्टूबर 2021 को मारी जो अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए दूसरा सबसे तेज़ था।

जायसवाल ने आईपीएल 2023 के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले ओवर में नितिश राणा को 26 रन का ओवर मारा था,और उसी मैच में जैस्वाल ने 13 बॉल में सबसे तेज़ हाफ सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड भी बनाया था।

2023 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए जायसवाल लीडिंग रन स्कोरर थे। जिसमे उन्होंने 14 मैचेस में 625 रन बनाये थे। इसी सीजन में वहीँ वो ऑरेंज कैप कि रेस में भी शामिल हुए थे।

जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2 शतक भी मारे थे, एक 2023 में और दूसरा 2024 में, दोनों शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ मारे थे।

लव लाइफ के चर्चे

सूत्रों के अनुसार यशस्वी कि रुमरद गर्लफ्रेंड का नाम मड्डी हैमिलटन है, जो एक UK बेस्ड स्टूडेंट है। उन्हें हैदराबाद के एक टेस्ट मैच के दौरान
इंडिया कि जेर्सी में यशस्वी को सपोर्ट करते हुए देखा गया था।

रिकार्ड्स

11 मई 2023 को यशस्वी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में, सिर्फ 13 बॉल में आईपीएल की सबसे तेज़ हाफ सेंचुरी मारी ।

यशस्वी तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी है जिन्होंने एक ही सीरीज में 2 डबल सेंचुरी मारी। बता दें कि इससे पहले सर डॉन ब्रॅडमन और विनोद काम्बली ने यह मुकाम हासिल किया था।

एक टेस्ट इनिंग्स में 12 छक्के मार कर वसीम अकरम के साथ अपना रिकॉर्ड दर्ज किया।

यशस्वी दूसरे भारतीय बने जिन्होंने सुनील गावस्कर के बाद एक सीरीज में 700 रन बनाये।

सबसे तेज़ 1000 टेस्ट मैच में बनाये 16 इनिंग्स में बनाये।

पहले खिलाड़ी जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 20 से ज़्यादा छक्के मारे इंग्लैंड के खिलाफ।

ICC के प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए भी उन्हें चुना गया।

यशस्वी जायसवाल कि कहानी हमे सिखाती है, कि हालत चाहे जो भी हो, लेकिन हमे मेहनत करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। फिर भले ही सफलता के लिए हमे कितनी भी कठिनाईयो से गुज़रना पड़े।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Karnika Pandey
Karnika Pandeyhttps://reportbharathindi.com/
“This is Karnika Pandey, a Senior Journalist with over 3 years of experience in the media industry. She covers politics, lifestyle, entertainment, and compelling life stories with clarity and depth. Known for sharp analysis and impactful storytelling, she brings credibility, balance, and a strong editorial voice to every piece she writes.”
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article