Tuesday, January 7, 2025

Women’s conference in Udaipur: महिला सम्मेलन में आज एक लाख लखपति दीदी का होगा सम्मान, महिलाओं को मिलेंगी सौगातें

Women’s conference in Udaipur: राजस्थान की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज शनिवार को उदयपुर में एक भव्य राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में इस सम्मेलन में प्रदेश की महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस कार्यक्रम में एक लाख नई लखपति दीदी का सम्मान करेंगे।। इसके साथ ही, लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली किश्त जारी की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का भी शुभारंभ होगा, जिससे प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को बड़ा लाभ मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राज सखी पोर्टल का होगा शुभारंभ

मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर 216 चिन्हित क्लस्टरों में नमो ड्रोन दीदी को चयन प्रमाण पत्र वितरण किए जाएंगे। साथ ही, 45 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए राज सखी पोर्टल का शुभारंभ भी होगा। मुख्यमंत्री 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपये प्रति समूह रिवॉल्विंग फंड और महिला निधि बैंक के माध्यम से 100 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति जारी करेंगे।

बांटे जाएंगे 50 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम

कार्यक्रम में सरस राज सखी राष्ट्रीय मेला 2024 का वर्चुअल शुभारंभ किया जाएगा और 50 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम का वितरण किया जाएगा। महिलाओं के सुरक्षा के लिए आरएसआरटीसी के सुरक्षा कमांड सेंटर एवं पैनिक बटन परियोजना के साथ-साथ महिला हेल्पलाइन एप का भी शुभारंभ होगा, ताकि आपातकालीन स्थितियों में महिलाओं को 24×7 पुलिस सहायता मिल सके।

मातृ वंदन, लाडो और रसोई गैस सब्सिडी

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा महिलाओं के कल्याण के लिए कई अन्य योजनाओं की घोषणा करेंगे, जिनमें प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत प्रति लाभार्थी 1,500 रुपये की अतिरिक्त किश्त, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 2,500 रुपये की पहली किश्त और मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के अंतर्गत 27 लाख महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान के 70 लाख किसानों को तोहफा, खातों में 700 करोड़ की राशि ट्रांसफर

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article