Thursday, November 21, 2024

Elon Musk: कौन हैं एलन मस्क, जो बने ट्रंप के Right Hand

Elon Musk: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप लगातार अपनी सरकार में नए पदों पर नियुक्तियां कर रहे है। हाल ही में उ्न्होंने टेस्ला के owner एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का chief बनाया है। मस्क irrelevant rules and regulations और unnecessary खर्चों पर रोक लगाने जैसे काम करेंगे। तो चलिए आपको बताते है कौन है एलन मस्क, जिन्हें ट्रंप का बताया जा रहा राइट हैंड बताया जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Elon Musk: स्कूल में बुलीइंग का शिकार हुए

एलन मस्क, जो दुनिया के सबसे प्रभावशाली और सफल उद्यमियों में गिने जाते हैं। एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ। वे तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े है। उनके पिता एक इंजीनियर और उनकी मां एक मॉडल थीं। बचपन में ही उन्हें विज्ञान और तकनीक में गहरी रुचि थी। हालांकि उनका बचपन आसान नहीं था। वे स्कूल में बुलीइंग का शिकार हुए और उनके परिवारिक रिश्ते भी चुनौतीपूर्ण रहे।

शिक्षा और अमेरिका में कदम

एलन मस्क ने कनाडा के क्वीन्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और यहां से अपने सपनों को भी आकार दिया। कॉलेज के बाद मस्क ने 1995 में ज़िप2 नाम की अपनी पहली कंपनी शुरू की। जो पेपर को ऑनलाइन उपलब्ध करवाती थी। मस्क को अपने करियर का बूम टेस्ला में निवेश करने के साथ मिला। एलन मस्क ने 2004 में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला में निवेश किया और इसके बाद इलेक्ट्रिक वाहन जगत के बिजनेस ला दी। फिर 2002 में मस्क ने स्पेसएक्स की स्थापना की। स्पेसएक्स ने रॉकेटों को दोबारा इस्तेमाल करने योग्य बना दिया। इससे नासा भी मदद ले रही है। 2022 में मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के साथ ही इसे “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता” का मंच बनाने का वादा किया था। हालांकि, उनके इस कदम ने अमेरिकी राजनीति में विवाद खड़े कर दिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर सेंसरशिप और फ्री स्पीच को लेकर दोनों प्रमुख पार्टियों (डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स) के बीच मतभेद हो गया है।

ट्रंप के परिवार का हिस्सा बने मस्क

अब बात की जाएं ट्रंप और एलन मस्क की तो, दोनों बिजनेस बैकग्राउंड से आते है। इसकी वजह से दोनों में पॉलिटिकल समझ ज्यादा है। एलन मस्क रिपब्लिकन पार्टी को सपोर्ट करते है। वहीं डेमोक्रेटिव पार्टी एलन मस्क के हमेशा खिलाफ रही है। एलन मस्क ने राष्ट्रपति के चुनाव में खुलकर ट्रंप का प्रचार किया है औऱ ऐसा बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार में एलन मस्क ने खूब सारा पैसा लगाया है। ऐसे में एलन मस्क देखते ही देखते ट्रंप के राइट हैंड बन गए। सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि एलन मस्क, ट्रंप के परिवार का हिस्सा बन गए है। जब भो डोनाल्ड ट्रंप की बेटी मस्क अंकल कहकर बुलाती है। एलन मस्क की सोच और प्रयासों ने न केवल उद्योगों को बदल दिया, बल्कि समाज और राजनीति पर भी गहरी छाप छोड़ी है। चाहे वह पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान हो, अंतरिक्ष अन्वेषण हो, या फ्री स्पीच का समर्थन, मस्क का योगदान आधुनिक दुनिया को नई दिशा दे रहा है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article