अभी मंकीपॉक्स और मारबर्ग वायरस का कहर पूरी तरह से ख़तम भी नहीं हो पाया था कि एक और बीमारी का खतरा लोगों के सिर पर मंडराने लगा। इस बीमारी का नाम डिजीज एक्स है, जो अफ्रीका में तेजी से फैल रहा है और इसकी चपेट में आने वाले 140 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने 7 महीने पहले ही इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। सबसे खतरनाक बात तो यह है की इस बीमारी के बारे में किसी को ज़्यादा जानकारी नहीं है, जिसकी वजह से लोग इसके बारे में अवेयर नहीं है।
डिजीज एक्स कितनी खतरनाक
इस बीमारी को डिजीज एक्स इसलिए कहा जा रहा है क्योकि इसकी खास जानकारी न होने के कारण इसको कोई नाम नहीं दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह किसी तरह के वायरस की वजह से हो सकता है। इससे पहले ये बीमारी साल 2018 में चर्चा में आई थी जब कुछ इलाकों में लोगों में फ्लू जैसे लक्षण नजर आ रहे थे मगर कुछ ही दिन बाद उनकी मौत भी हो जा रही थी।
खतरा किसे ज्यादा
डिजीज एक्स के ज़्यादातर केस सेंट्रल अफ्रीका के डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में मिले हैं। जिसके शिकार सबसे ज़्यादा बच्चे हुए हैं। अफ्रीकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का कहना है कि अब तक इस बीमारी के 386 मामलों सामने आये है। जिनमे से करीब 200 मामलो में मरीज 5 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। लेकिन अभी तक इस बीमारी के फैलने का कारण साफ नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि यह सांस के जरिए एक से दूसरे में ट्रांसमिट होती है। डब्यूएचओ ने इसे रोकने के लिए अपनी तरफ से कुछ दवाईयां अफ्रीका भेजी गई हैं,लेकिन अनुमान है कि ये बीमारी तबाही मचा सकती है।