एक्ट्रेस मलाइका अरोरा के पिता अनिल अरोड़ा ने आज सुबह मुंबई की एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स कि मुताबिक आज सुबह मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने सातवीं मंजिल से कूद कर आत्माहत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। इसी बिच एक्ट्रेस के एक्स-हस्बैंड अरबाज खान भी उनके आवास पर पहुंच गए हैं।
आज कल आत्माहत्या के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है तनाव। कोई व्यक्ति सुसाइड करने का फैसला तब ही करता है जब वो काफी ज्यादा स्ट्रेस और तनाव में रहता है। किसी की मृत्यु एक एक दुखद घटना है मगर जब किसी की मृत्यु का कारण आत्महत्या होता है तो वो और दुखद हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योकि हमे लगता है की शायद हम उससे बचा सकते था।
आज हम आपको बताएँगे की अगर हमारे आस-पास कोई सुसाइड के बारे में सोच रहा हो तो उसे कैसे पहचाने और उनकी मदद किस प्रकार करें।
सुसाइड के लक्षण
जो भी व्यक्ति सुसाइड करने के बारे में सोच रहा होता है वो बात भी उसी के बारे में करता है जैसे काश मैं मर जाता” या “काश मैं पैदा ही नहीं होता” इस तरह की।
वो अकेले रहना ज़्यादा पसंद करते है और जल्दी किसी से घुलते-मिलते नहीं है। वह अलग-अलग रहना पसंद करते हैं।
आप उसके स्वाभाव में अंतर देखेंगे, यानि कभी वो बहुत उत्सुक और खुश नज़र आएगा वहीं किसी दिन वो एकदम हताश से दिखेंगे।
ऐसे में लोग अक्सर अपनी जान पहचान के लोगों को ऐसे अलविदा कहते है जैसे कि कभी मिलेंगे ही नहीं।
जरूरी नहीं की हर इंसान ऐसा कुछ करे। कुछ लोग अपने इरादे स्पष्ट कर देते हैं, जबकि अन्य आत्महत्या के विचारों और भावनाओं को गुप्त रखते हैं।
कैसे करें उनकी मदद
अगर आपको लगता है की आपका मित्र किसी तनावपूर्ण स्तिति में है तो उनके साथ बैठिये और उनको सुनिए। उन्हें यह भरोसा दिलाइये की आप उनके साथ है ।
उन्हें अस्वाशन दीजिये की यह मुश्किल की घड़ी भी थम जाएगी और परिस्तिथि बेहतर होगी।
अपनों का साथ होना या यह विश्वास होना की इस मुश्किल समय में हम अकेले नहीं है हिम्मत को बढ़ाता है और हम हर मुश्किल को पर कर सकते है।