West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद 11-12 अप्रैल जब हिंसा की आग में जल रहा था, तब इस जिले की बहरामपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद क्रिकेटर युसूफ पठान चाय की चुस्की लेते हुए सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर रहे थे। उनकी इस हरकत की वजह से नेटीजन्स ने उनकी खूब आलोचना की थी, मगर अब खबर है कि उनकी खुद की पार्टी के सदस्य भी उन्हें इस हरकत के लिए लताड़ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का कहना है कि युसूफ पठान ने भड़काने वाली करकत की, उन्हें आगे टिकट देने से रोका जाएगा।
भड़काने वाली हरकत, पर शांति बैठकों से रहे दूर
जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद जब तृणमूल कांग्रेस पर सवाल उठने शुरू हुए तो पार्टी नेताओं ने प्रभावित इलाकों में शांति बैठकें करने का प्रयास किया। सांसद अबू ताहिर खान और खलीलपुर रहमान समेत स्थानीय पार्टी नेता इसमें शामिल थे, मगर युसूफ पठान इन बैठकों से गायब थे। न उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया, न ही इस पर कोई बात रखी। उनके इस अनुचित व्यवहार को देख साथी पार्टी नेता उखड़ गए। उन्होंने युसूफ पठान को ‘बाहरी’ तक करार दिया।
युसूफ पठान ‘बाहरी’ व्यक्ति : अबू ताहिर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सांसद अबू ताहिर खान ने कहा, “वह (यूसुफ पठान) बाहरी व्यक्ति हैं और राजनीति में नए हैं। उन्होंने अब तक इससे दूर रहना ही बेहतर समझा। लेकिन इससे लोगों में गलत संदेश जाता है। हमारे सांसद, विधायक और यहां तक कि बूथ कार्यकर्ता भी लोगों से संपर्क कर रहे हैं।” साथ ही कहा, “समसेरगंज में शांति बैठक थी। मैं वहां पहुंचने के लिए 100 किलोमीटर की यात्रा की। खलीलुर रहमान के साथ-साथ कई टीएमसी विधायक भी वहां मौजूद थे। लेकिन वह (यूसुफ पठान) अनुपस्थित थे। कोई यह नहीं कह सकता कि यह मेरा क्षेत्र नहीं है, इसलिए मैं नहीं जाऊँगा।”
तो नहीं मिलने देंगे अगली बार टिकट : हुमायूं कबीर
भरतपुर से टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि युसूफ पठान ने मतदाताओं के साथ खेल खेला है। कबीर बोले, “वह गुजरात में रहने वाले एक प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं। उन्होंने (कांग्रेस नेता) अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा चुनाव में लोगों के वोटों से हराया था। यह सज्जन अब मतदाताओं के साथ खेल खेल रहे हैं। वह अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। साथ ही कहा कि अगर पठान ने अपने तौर-तरीके नहीं बदले तो वह पार्टी हाईकमान से अगले चुनाव में उन्हें टिकट देने के लिए कहेंगे।”
TMC सांसद ब्रायन ने साझा की थी लंच की तस्वीर
बात दें पिछले दिनों वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद बंगाल में कट्टरपंथी तत्वों ने जमकर उपद्रव मचाया था। इस दौरान हिंदुओं के घरों, दुकानों को निशाना बनाया गया था। उस समय युसूफ पठान ने इंस्टा पर फोटो डाली थी जिसमें उन्होंने चाय और शांत माहौल की तारीफ की थी। मगर मालूम हो कि युसूफ पठान अकेले टीएमसी सांसद नहीं है जिन्होंने इस मामले में असंवेदनशीलता दिखाई हो। टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी 13 अप्रैल को अपने भोजन की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी और लोगों से पूछा था- “पालोंग साग (पालक)। टेंगरा माछ (कैटफ़िश) झाल। रविवार के लंच में आप क्या खा रहे हैं?”