Sunday, April 13, 2025

Waqf Law: देश में वक्फ संशोधन कानून लागू, सरकार ने जारी की अधिसूचना; अब वक्फ की मनमानी पर लगेगी लगाम

Waqf Law: मुस्लिम संगठनों के विरोध के बीच आखिर देशभर में वक्फ संशोधन अधिनियम (कानून) लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक देश में 8 अप्रैल से वक्फ अधिनियम को प्रभावी कर दिया गया है। वक्फ संशोधन अधिनियम को लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी थी। वहीं देशभर में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे है। इसके अलावा राजनीतिक दलों ने विधेयक को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

5 अप्रैल को लगी थी राष्ट्रपति की मुहर

Waqf Law: गौरतलब है कि लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद वक्फ संशोधन अधिनियम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 अप्रैल को मंजूरी दी थी। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन गया। राज्यसभा में इस विधेयक के पक्ष में 128 वोट और विपक्ष में 95 वोट पड़े। वहीं लोकसभा में लंबी बहस के बाद इस बिल के पक्ष में 288 वोट और विपक्ष में 232 वोट पड़े थे।

नए कानून का मुस्लिम संगठन कर रहे विरोध

Waqf Law: नए वक्फ कानून को लेकर कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध जताया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) और अन्य संगठनों का कहना है कि यह कानून वक्फ संपत्तियों की स्वायत्तता और धार्मिक आजादी पर हमला है। उनका तर्क है कि इसमें गैर-मुस्लिम सदस्यों को वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद में शामिल करने, ‘वक्फ बाय यूजर’ प्रावधान को हटाने, और जिला कलेक्टर को वक्फ संपत्तियों के स्वामित्व का निर्धारण करने का अधिकार देने जैसे बदलाव मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ हैं।

सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर

Waqf Law: मुस्लिम संगठनों का मानना है कि यह सरकार का वक्फ संपत्तियों पर नियंत्रण बढ़ाने और मुस्लिम समुदाय को कमजोर करने का प्रयास है। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं भी दायर की गई हैं, जिसमें कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और ओवैसी शामिल हैं। इधर, सरकार का दावा है कि यह कानून पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए है।

Waqf Bill: 2 अप्रैल को पेश होगा वक्फ संशोधन बिल! पहले लोकसभा में होगा पेश; जानें मोदी सरकार की तैयारी

Waqf Law: वक्फ बिल को अजमेर दरगाह व केरल पादरी संगठन का समर्थन; जानें किसने क्या कहा?

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर काउंटडाउन शुरू, केंद्र ने बुलाई सांसदों की बैठक, AIMPLB विरोध में

Waqf Bill: विपक्ष को यह कह कर अमित शाह ने करा खामोश, जानें संसद में वक्फ की JPC रिपोर्ट पर क्या बोला?

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर JPC की मुहर, जनजातीय लोगों की जमीनों पर दावा नहीं कर पाएगा वक्फ, जानें विपक्ष क्यों हुआ आगबबूला

Farooq Abdullah: वक्फ बिल के बहाने फारूक अब्दुल्ला की चेतावनी, कहा- ‘मुसलमान फिर से उठेंगे और…’, जानें और क्या कहा?

Waqf Board: वक्फ पर JPC बैठक में विवाद, 10 विपक्षी सांसद निलंबित

Waqf Board: कर्नाटक के विजयपुरा में किसानों की जमीन रातोंरात की वक्फ बोर्ड के नाम

Amit Shah: गृह मंत्री की दो टूक- ‘शीतकालीन सत्र में पारित होगा वक्फ बिल’

Kerala: केरल वक्फ बोर्ड ने 3 गांवों की 400 एकड़ जमीन पर ठोका दावा, विरोध में उतरा चर्च

वक्फ बिल पर गुमराह करने के लिए रचा जा रहा षड़यंत्र? इसके पीछे किसका हाथ?

Delhi: अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट में दावा “वक्फ की जमीन पर बने हैं दिल्ली के 6 मंदिर!”

Waqf Board: क्या है वक्फ बोर्ड जिसकी शक्तियों पर लगाम लगाएगी मोदी सरकार, जानें सब

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article