Table of Contents
Waqf Bill Pass: वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में पास, लगे जय श्री राम के नारे; जानें समर्थन और विरोध का गणित लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल 2025 पास हो गया। राज्यसभा में तड़के सुबह करीब ढाई बजे यह बिल पास हुआ। बिल पास होने से पहले 12 घंटे से ज्यादा वक्त तक सदन में मैराथन चर्चा हुई। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह से लेकर तमाम सांसदों ने अपनी-अपनी राय रखी।
जैसे ही चर्चा खत्म हुई, वक्फ संशोधन बिल 2025 के पक्ष में कुल 128 वोट पड़े, जबकि 95 सदस्यों ने इस बिल के विरोध में मत दिया। संसद के दोनों सदनों में बिल पर बहस खत्म होने के बाद बिल पास हुआ और अब यह बिल राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। जैसे ही राष्ट्रपति से मंजूरी मिलेगी, यह कानून बन जाएगा।
Waqf Bill Pass: राज्यसभा में लगे जय श्री राम के नारे
Waqf Bill Pass: शुक्रवार आधी रात के बाद ढाई बजे राज्यसभा में वोटिंग हुई। बिल के पक्ष में कुल 128 वोट आए तो सदन में मौजूद समर्थक सांसदों ने जय श्री राम के नारे लगाए। जय श्री राम के नारे से पूरी राज्यसभा गूंज उठी। राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मौजूद थे। गृह मंत्री अमित शाह खुद राज्य सभा से तड़के सुबह 4 बजे निकले, जब बिल पास हो गया। ज्यादातर सांसद भी उसी वक्त निकले और पक्ष-विपक्ष के दोनों ही नेताओं ने अपनी राय मीडिया के सामने रखी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने भी अपना जोरदार पक्ष रखा।

Waqf Bill Pass: वक्फ बिल के विरोध में JDU नेता ने दिया इस्तीफा
Waqf Bill Pass: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बिहार में राजनीति गरमाई हुई है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता कासिम अंसारी ने इस मुद्दे पर इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में खुद को JDU के पूर्वी चंपारण जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रवक्ता बताया है। अंसारी का इस्तीफा बिहार के मुख्यमंत्री और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा गया है, जिसके कारण यह ज्यादा चर्चा में आ गया।
Waqf Law: वक्फ बिल को अजमेर दरगाह व केरल पादरी संगठन का समर्थन; जानें किसने क्या कहा?
Waqf Board: वक्फ पर JPC बैठक में विवाद, 10 विपक्षी सांसद निलंबित
Waqf Board: कर्नाटक के विजयपुरा में किसानों की जमीन रातोंरात की वक्फ बोर्ड के नाम
Amit Shah: गृह मंत्री की दो टूक- ‘शीतकालीन सत्र में पारित होगा वक्फ बिल’
Kerala: केरल वक्फ बोर्ड ने 3 गांवों की 400 एकड़ जमीन पर ठोका दावा, विरोध में उतरा चर्च
वक्फ बिल पर गुमराह करने के लिए रचा जा रहा षड़यंत्र? इसके पीछे किसका हाथ?
Delhi: अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट में दावा “वक्फ की जमीन पर बने हैं दिल्ली के 6 मंदिर!”
Waqf Board: क्या है वक्फ बोर्ड जिसकी शक्तियों पर लगाम लगाएगी मोदी सरकार, जानें सब