Waqf Bill: संसद के दोनों सदनों पर पास होने के बाद अब वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद की ओर से पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। इससे पहले कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने भी इस विधेयक की वैधता को चुनौती देते हुए इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
उन्होंने दावा किया कि यह संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है। सदन की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गई है। साथ ही सड़क पर भी विधेयक के खिलाफ कई संगठनों का प्रदर्शन जारी है।
कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने दी चुनौती
बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने शुक्रवार को वक्फ संशोधन विधेयक 2025 की वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने दावा किया कि यह संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है। उन्होंने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि विधेयक में वक्फ संपत्तियों और उनके प्रबंधन पर मनमाने प्रतिबंध लगाने के प्रावधान किये गये हैं।
जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वायत्तता कमजोर होगी। दायर याचिका में यह भी कहा गया है कि विधेयक में मुस्लिम समुदाय से भेदभाव किया गया है। वहीं AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी विधेयक को चुनौती दी है।
RJD और AIMPLB भी जा सकता है SC
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) भी इस विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान कर चुका है। बोर्ड के सदस्य मोहम्मद अदीब कल यानी बुधवार को ऐलान किया था कि सरकार को इसे वापस लेना ही होगा। जब तक यह वापस नहीं लिया जाता हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि हम इसके खिलाफ देशभर में आंदोलन करेंगे। आरजेडी ने भी कहा है बिल के खिलाफ पार्टी कोर्ट जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरजेडी नेताओं ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस विधेयक के खिलाफ राजद न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकता है।
सड़क पर भी छिड़ा हुआ है संग्राम
वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर सड़कों पर भी आंदोलन छिड़ा हुआ है। देश के कई जगहों पर मुसलमान सड़क पर उतर गए। विधेयक के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद समेत देश के कई और हिस्सों में सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया गया।
शुक्रवार को अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने कोलकाता के पार्क सर्कस क्रॉसिंग पर विरोध प्रदर्शन कर वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को तत्काल वापस लेने की मांग की।