Wednesday, March 12, 2025

Waqf Bill: विपक्ष को यह कह कर अमित शाह ने करा खामोश, जानें संसद में वक्फ की JPC रिपोर्ट पर क्या बोला?

Waqf Bill: संसद के दोनों सदनों में गुरुवार (13 फरवरी) वक्फ संशोधन बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट को पेश किया गया। राज्य सभा में सुबह 11 बजे और लोक सभा में दोपहर 2 बजे यह रिपोर्ट पेश की गई। दोनों ही सदनों में रिपोर्ट पेश होने के दौरान जमकर हंगामा मचा। विपक्षी सांसदों ने इस रिपोर्ट को एकतरफा बताया। राज्य सभा में तो विपक्ष ने इस मुद्दे पर वॉकआउट कर दिया, लेकिन लोक सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने एक लाइन बोलकर विपक्षी दलों को शांत करा दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Waqf Bill: शाह ने यह कह कर विपक्ष को किया खामोश

वक्फ बिल पर बनी संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने लोक सभा में जब अपनी रिपोर्ट पेश की तो विपक्षी सांसद जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान अमित शाह अपनी बेंच से खड़े हुए और कहा, ‘विपक्ष के कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई है कि इनकी बात को वक्फ बोर्ड बिल में पूरी तरह से नहीं रखा गया है। तो मैं अपनी पार्टी की तरफ से विनती करता हूं कि विपक्ष को अपने हिसाब से जो भी जोड़ना है जोड़ दीजिए। इसमें मेरी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं होगी।’ अमित शाह के यह कहने पर विपक्ष का हंगामा शांत हो गया।

गत साल पेश हुआ था संशोधन बिल

संसद में पिछले साल वक्फ संशोधन बिल को लाया गया था। विपक्ष की मांग के बाद इस पर संयुक्त संसदीय समिति बनाई गई थी। संयुक्त संसदीय समिति की बैठकों में भी विपक्षी सांसदों ने उनकी बात न सुने जाने की कई बार शिकायत की। ऐसे में अब जब संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट सदन में पेश की गई तो विपक्षी दलों ने इसे एकतरफा और मनमानी रिपोर्ट बताई और इसे फिर से जेपीसी के पास भेजने की अपील की।

यह भी पढ़े: Modi visit to America: भारत-अमेरिका के बीच दोगुना होगा व्यापार, जानें पीएम मोदी और ट्रंप ने क्या-क्या तय किए लक्ष्य?

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article