Waqf Amendment Bill: केंद्र की मोदी सरकार संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। इसे सदन के पटल पर रखने से पहले आज बुधवार को सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में वक्फ संशोधन के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। वहीं, आज पटना में बिहार विधानसभा के सामने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। इस प्रदर्शन के लिए नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को भी न्योता दिया गया है। हालांकि केंद्र सरकार वक्फ बिल मामले पर पीछे हटने के मूड में नहीं है।
Table of Contents
बिल पर नहीं बन पाई सबकी सहमति
मोदी सरकार की तैयारियों को देखकर कहा जा रहा है कि वक्फ संशोधन विधेयक को किसी भी वक्त संसद में पेश किया जा सकता है। सरकार ने आज संसद भवन के कमरा नं 5 में सांसदों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी सांसदों को वक्फ विधेयक पर जानकारी दी जाएगी। बता दें कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दल इस विधेयक को लेकर अपनी चिंताएं जता चुके और जेपीसी के पास मामला भेजे जाने के बावजूद इस पर सहमति नहीं बन पाई है।
विरोध में AIMPLB करेगा पटना में प्रदर्शन
उधर, बिहार की राजधानी पटना में आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ (AIMPLB) संशोधन विधेयक के खिलाफ हल्ला बोल करने वाला है। बोर्ड ने पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोधी पार्टियों को साथ लाकर धरना प्रदर्शन किया था। आज पटना में विधानसभा के सामने प्रदर्शन की तैयारी है। AIMPLB विरोधी दलों को इस मामले में एक करने में जुटा है। जंतर मंतर पर भी उसने अपनी ताकत दिखाई थी। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर भी दबाव बनाया जा रहा है।
इधर, भाजपा का ‘सौगात-ए-मोदी’ दांव
एक ओर जहां वक्फ संशोधन को मुद्दा बनाकर AIMPLB केंद्र सरकार पर हमलावर है, वहीं भाजप ने मुसलमानों का भरोसा जीतने के लिए नई पहल की है। भाजपा ने सौगात-ए-मोदी मुहिम चलाकर ईद के मौके पर गरीब मुसलमानों के घर खाने के सामान का गिफ्ट हैंपर पहुंचाने की मुहिम शुरू की है। बीजेपी माइनॉरिटी सेल के कार्यकर्ता देशभर में 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को यह किट पहुंचा रहे हैं। इस किट में सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, चीनी, बेसन, घी जैसी चीजों से लेकर महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा और पुरुषों के लिए कुर्ता पायजामे का कपड़ा है।
यह भी पढ़े: Pakistan: पहले पिता और भाई ने किया रेप, फिर गला घोंटकर उतारा मौत के घाट