Monday, November 10, 2025

Waqf Amendment Bill: अखिलेश ने कसा तंज, शाह ने की धुलाई, कहा- आप 5 लोग चुनते हो अध्यक्ष, जवाब सुन डिंपल क्यों हंसी?

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ विधेयक पर चर्चा के बीच अखिलेश यादव और गृह मंत्री अमित शाह के बीच सवाल जवाब हुआ है। वक्फ विधेयक के इतर अखिलेश यादव ने सदन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर तंज कस दिया। उसके बाद अमित शाह खड़े हुए और अखिलेश यादव की बात का हंसते हुए मजेदार जवाब दिया। शाह ने कहा कि आप 5 लोग अध्यक्ष चुनते हो, जबकि भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों सदस्य बीजेपी का अध्यक्ष चुनते हैं। अमित शाह के इस जवाब पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल मुस्कराती नजर आई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Waqf Amendment Bill: अखिलेश ने यूं कसा बीजेपी पर तंज

वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने सवाल उठाए कि जो पार्टी ये कहती हो कि वो दुनिया की सबसे बड़डी पार्टी है, वो अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी तक नहीं चुन पाए हैं। बीजेपी पार्टी आखिर क्या है? अखिलेश यादव ने वक्फ बिल पर चर्चा के बीच तंज कसा तो सदन में बैठे उनके सहयोगी समर्थन देने लगे। इस बीच पीछे बैठीं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मुस्कराते हुए दिख रही थीं। उधर से अमित शाह ने हाथ उठाया और जवाब देने के लिए सदन में खड़े हो गए।

अमित शाह ने दिया जोरदार जवाब

अखिलेश के तंज पर अमित शाह ने कहा- ‘अखिलेश जी ने हंसते-हंसते कहा है तो मैं भी हंसते-हंसते जवाब देता हूं। सामने बैठी पार्टियों में 5 लोगों में से ही अध्यक्ष चुनना है, वो भी परिवार में से। बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ता हैं। हमें करोड़ों सदस्यों में से प्रक्रिया करके सदस्य को चुनना है तो इसमें देर लगेगी। लेकिन आपको (अखिलेश यादव) को बिल्कुल देर नहीं लगेगी।’ इसी बीच शाह ने एक भविष्यवाणी कर दी और कहा कि मैं कह देता हूं कि आप (अखिलेश यादव) 25 साल तक अध्यक्ष हो। अमित शाह के जवाब पर पूरा सदन हंसने लगा। जोर जोर से सांसदों ने ठहाके लगाए।

शाह की बात पर हंसने लगी डिंपल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बात सुनने समय अखिलेश यादव बैठ गए थे। वो भी इस बात पर हंस रहे थे और डिंपल यादव भी मुस्करा रही थीं। जब अखिलेश का नाम शाह ने लिया था तब वो हाथ जोड़कर खड़े हो गए थे। गृह मंत्री की बात पूरी होने के बाद अखिलेश फिर से खड़े हुए और अपनी बात को आगे बढ़ाया। सपा सांसद ने कहा कि जो बात निकल कर आ रही है, वो मैं आगे बढ़ा दूं। कहीं ऐसा तो नहीं है कि कुछ दिन पहले जो यात्रा हुई है कहीं वो 75 वर्ष के विस्तार वाली यात्रा तो नहीं थी।

यह भी पढ़ें: Bihar: पुल गिरने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, CJI ने लगाई फटकार

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article