विजयदशमी 2025: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के मौके पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है।
गुजरात के कच्छ में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक इलाके में कोई भी हिमाकत की, तो उसका भूगोल बदल जाएगा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है और पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि भारत की सीमाओं के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता।
Table of Contents
विजयदशमी 2025: एयर डिफेंस सिस्टम हुआ नाकाम
उन्होंने अपने संबोधन में हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। राजनाथ सिंह ने बताया कि इस दौरान पाकिस्तान ने भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदने की नाकाम कोशिश की थी,
लेकिन भारतीय सेना ने उसका जवाब देते हुए न केवल पाकिस्तान के इरादों को ध्वस्त किया, बल्कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम को भी बेनकाब कर दिया।
उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए सबूत है कि भारत की सेनाएं जब चाहें, जहां चाहें और जैसे चाहें, पाकिस्तान को करारा जवाब दे सकती हैं।
78 साल बाद खड़ा हुआ विवाद
सर क्रीक विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी पाकिस्तान इस इलाके को लेकर विवाद खड़ा करता रहता है।
भारत ने कई बार बातचीत के जरिए इसे सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान की नीयत में हमेशा खोट रहा है।
रक्षामंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में पाकिस्तान ने सर क्रीक से सटे इलाकों में अपना सैन्य ढांचा बढ़ाया है, जिससे उसकी नीयत साफ दिखाई देती है।
देश की सीमाओं की सुरक्षा पूरी तरह मजबूत
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) दिन-रात चौकसी में लगे हैं और देश की सीमाओं की सुरक्षा पूरी तरह मजबूत हाथों में है।
उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर उसने सर क्रीक में कोई गलत कदम उठाया, तो उसे ऐसा जवाब मिलेगा जिसे वह कभी भूल नहीं पाएगा।
रक्षामंत्री ने यह भी याद दिलाया कि कराची का रास्ता सर क्रीक से होकर गुजरता है और पाकिस्तान को इसे ध्यान में रखना चाहिए।
रक्षामंत्री ने सैनिकों का उत्साह बढ़ाया
शस्त्र पूजन के इस अवसर पर रक्षामंत्री ने सैनिकों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि विजयादशमी का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
भारत की सेनाएं भी इसी परंपरा को निभा रही हैं और हर स्थिति में देश की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।
दरअसल, सर क्रीक विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच कई दशकों से चला आ रहा है। लगभग 96 किलोमीटर लंबी यह क्रीक गुजरात के कच्छ और पाकिस्तान के सिंध क्षेत्र के बीच स्थित है।
पाकिस्तान इस क्षेत्र पर दावा करता है, लेकिन भारत इसे अपना हिस्सा मानता है।
ऐसे में रक्षामंत्री का यह बयान पाकिस्तान के लिए एक कड़ा संदेश है कि भारत अब किसी भी हाल में उसकी हरकतों को नजरअंदाज नहीं करेगा।