Vice President election: देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। उनके इस्तीफे के बाद अब उपराष्ट्रपति पद को लेकर नए नामों की चर्चा जोरों पर है।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही देश को नया उपराष्ट्रपति मिल सकता है। मौजूदा हालात और रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगला उपराष्ट्रपति भी भारतीय जनता पार्टी से ही होगा और एनडीए के सभी सहयोगी दल इस पर सहमत हैं।
Table of Contents
Vice President election: पांच साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक निभा सके
भाजपा अब पूरी रणनीति के साथ अपने उम्मीदवार की तलाश में जुट गई है। पार्टी ऐसा चेहरा लाना चाहती है, जो पूरे पांच साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक निभा सके और संसद में सरकार की नीतियों को मजबूती से समर्थन दे सके।
उम्मीदवार का चयन करते समय पार्टी जातीय संतुलन, राजनीतिक अनुभव और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रख रही है।
एनडीए के भीतर कई नामों पर चर्चा
एनडीए के भीतर कई नामों पर चर्चा हुई है। इनमें जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता रामनाथ ठाकुर का नाम पहले सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन नई रिपोर्ट्स के अनुसार अब वे रेस से बाहर हो गए हैं।
वहीं केरल के पूर्व राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम भी सामने आया है। वे एक अनुभवी और सुलझे हुए नेता माने जाते हैं, जो संसद के कामकाज से भी भलीभांति परिचित हैं।
जेडीयू नेता भी दौड़ में शामिल
राज्यसभा के उपसभापति और जेडीयू नेता हरिवंश नारायण सिंह भी इस दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं। वे लंबे समय से संसद से जुड़े हुए हैं और उनका प्रशासनिक अनुभव काफी मजबूत है।
इसके अलावा एक और बड़ा नाम शिवराज सिंह चौहान का है, जो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में केंद्र सरकार में कृषि मंत्री हैं। वे भाजपा के वरिष्ठ और लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं।
जल्द से जल्द चुनाव करवाना
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार, उपराष्ट्रपति का पद खाली होने पर जल्द से जल्द चुनाव करवाना अनिवार्य है। इसी के तहत निर्वाचन आयोग ने 24 जुलाई को प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी थी कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आयोग ने जल्द ही तारीख घोषित करने का संकेत भी दिया है। गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ का कार्यकाल वर्ष 2027 तक चलने वाला था, लेकिन उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया।
उनके इस फैसले से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि अभी तक उनके इस्तीफे के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है।