Vasundhara Raje Meets PM Modi: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार (20 दिसंबर, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वसुंधरा राजे ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ‘एक्स पर लिखा, ‘‘विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।’’ इससे पहले 17 दिसंबर को भी दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। बीते 9 दिसंबर को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन कार्यक्रम में वसुंधरा राजे एक्टिव मोड में नजर आई थीं। राजे ने पहले तो एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया औऱ फिर सत्र में भी पूरे मौजूद रहीं थीं।
पीएम मोदी ने की थी वसुंधरा की तारीफ
गौरतलब है कि बीते 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कनाल प्रोजेक्ट (PKC-ERCP) के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने वसुंधरा राजे की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि राजस्थान में विकास बीजेपी के शासन काल से शुरू हुआ था, जब भैरों सिंह शेखावत राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने सफलतापूर्व आगे बढ़ाया और फिर इस एक साल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी विकास की दिशा में काम किया और आगे भी कर रहे हैं।
राजे ने भी भजनलाल की तारीफ की थी
वहीं, वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी को लेकर भी बयान दिया था। राइजिंग राजस्थान के कार्यक्रम में वसुंधरा राजे ने कहा था कि पीएम मोदी ने राजस्थान के लिए जो विजन तैयार किया है, हम सब उस पर चलेंगे तो निश्चित रूप से राजस्थान का फायदा होगा। इसके अलावा, वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल को अच्छे मार्क्स दिए हैं, यह बहुत अच्छी बात है। इसका मतलब है कि राजस्थान का विकास सही दिशा में जा रहा है और हमारी मेहनत रंग ला रही है।