Friday, July 25, 2025

Uttar Pradesh: STF ने फर्जी दूतावास का किया भंडाफोड़, कई लोगों को ठगा

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न केवल पुलिस को हैरान कर दिया, बल्कि आम लोगों को भी चौंका दिया है। अब तक आपने फर्जी कंपनियों, फर्जी यूनिवर्सिटीज़ या फर्जी भर्ती एजेंसियों के बारे में सुना होगा,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लेकिन इस बार मामला फर्जी दूतावास का है वो भी ऐसे देशों के नाम पर, जो असल में दुनिया में कहीं मौजूद ही नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और गाजियाबाद पुलिस की एक संयुक्त कार्रवाई में एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को ‘राजदूत’ बताकर एक नहीं, बल्कि कई स्तर पर ठगी करता आ रहा था।

Uttar Pradesh: फर्जी दूतावास चला रहा था

गिरफ्तार आरोपी का नाम हर्षवर्धन जैन है, जो गाजियाबाद की एक पॉश कॉलोनी में किराए के एक बंगले में रहता था और वहीं से अपना कथित ‘दूतावास’ संचालित कर रहा था। आरोपी खुद को ‘वेस्ट आर्कटिका’, ‘सबोर्गा’, ‘पौल्विया’, ‘लोडोनिया’ जैसे काल्पनिक देशों का राजदूत बताता था।

इन देशों का कोई आधिकारिक अस्तित्व नहीं है, लेकिन आरोपी ने इनके नाम पर न केवल दूतावास खोले, बल्कि लोगों को यह विश्वास भी दिला दिया कि वह किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा है।

लोगों को ठगा

हर्षवर्धन ने लोगों को ठगने के लिए बड़ी ही शातिर चाल चली थी। उसके पास चार लग्जरी गाड़ियां थीं, जिन पर डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी हुई थी। वह अक्सर इन गाड़ियों में घूमता और आम लोगों के सामने खुद को विदेशी सरकारों का प्रतिनिधि बताता था।

इतना ही नहीं, उसने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य उच्च पदस्थ नेताओं के साथ मॉर्फ की गई तस्वीरें भी सोशल मीडिया और दस्तावेजों में शामिल कर रखी थीं ताकि लोग आसानी से उसकी बातों में आ जाएं।

12 फर्जी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट

पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी लोगों से दूसरे देशों में नौकरी दिलाने, बिजनेस सेटअप कराने और वीज़ा प्रोसेसिंग के नाम पर बड़ी रकम ऐंठता था। उसका नेटवर्क केवल यहीं तक सीमित नहीं था।

वह हवाला के जरिए पैसों का लेन-देन करता था और शेल कंपनियों की मदद से पूरे रैकेट को ऑपरेट करता था। छापेमारी के दौरान STF को आरोपी के पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद हुए।

इनमें 12 फर्जी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की नकली मुहरें, 34 विदेशी कंपनियों और काल्पनिक देशों की मोहरे, 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेटें, फर्जी प्रेस कार्ड और पैन कार्ड शामिल थे। इसके अलावा पुलिस को करीब 44.7 लाख रुपए नकद और कुछ विदेशी करेंसी भी मिली।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article