Wednesday, January 28, 2026

Uttar Pradesh: अवैध रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद ढहाई, 40 फीट ऊंची मीनार भी तोड़ी

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। चंदौसी नगर पालिका की जमीन पर बिना अनुमति के बनाई गई रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद को पूरी तरह हटा दिया गया है।

Uttar Pradesh: 40 फीट ऊंची मीनार

यह मस्जिद वारिस नगर, लक्ष्मणगंज इलाके में स्थित थी और करीब 40 फीट ऊंची इसकी मीनार भी प्रशासन द्वारा चरणबद्ध तरीके से ध्वस्त की गई। मीनार गिराने से पहले उसके चारों तरफ बांस-बल्लियों से घेराबंदी की गई ताकि आसपास मौजूद रिहायशी इलाकों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे।

8 दिनों तक चली कार्रवाई

प्रशासन ने इस कार्रवाई के दौरान पूरी सतर्कता और संयम बरता। इस काम में बुलडोजर के साथ-साथ हाइड्रा मशीन और विशेषज्ञों की टीम की मदद ली गई। नगर पालिका की ओर से पहले मस्जिद कमेटी को नोटिस जारी किया गया था।

कमेटी ने खुद मस्जिद खाली कर दी और ध्वस्तीकरण में सहयोग किया। यह कार्रवाई करीब आठ दिनों तक चली, और अब मलबा हटाने का काम प्रशासन की निगरानी में जारी है।

जानकारी के अनुसार, चंदौसी के लक्ष्मणगंज मोहल्ले में नगर पालिका की लगभग छह बीघा जमीन पर लंबे समय से प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा अवैध प्लॉटिंग कर मकान और मस्जिद का निर्माण कराया गया था। यहां 34 मकान और एक मस्जिद बनी हुई थी।

प्रशासन को जब इस कब्जे की जानकारी मिली, तो अवैध निर्माणकर्ताओं को नोटिस देकर जगह खाली करने का निर्देश दिया गया। शुरुआत में स्थानीय लोगों ने इस आदेश को गंभीरता से नहीं लिया,

लेकिन एसडीएम विनय मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में जब बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई, तो धीरे-धीरे लोगों ने स्थान खाली करना शुरू कर दिया।

मस्जिद का हटाया गया गुंबद

इस दौरान मस्जिद का गुंबद हटाने के लिए भी विशेष तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली के खंभों को हटाने के लिए एसडीओ को निर्देश दिए गए। प्रशासन की लगातार मौजूदगी से यह सुनिश्चित किया गया कि कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की अफरातफरी न फैले।

चौड़ीकरण में बाधा

हयातनगर के बहजोई मार्ग पर स्थित सूफी संत याकूब अली शाह चिश्ती की दरगाह को भी हटाने का कार्य चल रहा है। यह दरगाह संभल-बहजोई रोड के चौड़ीकरण में बाधक बन रही थी। प्रशासन इसे सड़क से साइड में शिफ्ट कर रहा है।

इसके लिए दरगाह को लोहे के एंगल, जैक और रेलिंग की मदद से धीरे-धीरे खिसकाया जा रहा है। अब नए स्थान पर उसका स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।

संभल में हो रही यह कार्रवाई प्रशासन की अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी मुहिम का हिस्सा है। शासन के निर्देश पर ऐसी सभी जमीनों की पहचान कर उन्हें खाली कराया जा रहा है, जिन पर गैरकानूनी रूप से धार्मिक या निजी निर्माण किए गए हैं।

प्रशासन की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: US: डोनाल्ड ट्रंप ने CNN पर बोला हमला, रिपोर्टर पर फर्जी खबर चलाने का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article