Friday, April 4, 2025

Uttar Pradesh News: संभल हिंसा मामले में सपा सांसद पर बड़ा एक्शन, जियाउर्रहमान बर्क को SIT का नोटिस

Uttar Pradesh News: यूपी के संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने हिंसा के आरोपी संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। संभल पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम ने गेस्ट हाउस पहुंच  कर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस दिया। बर्क को 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि घर पर हुए निर्माण के मामले में भी संभल सांसद को 15वीं बार 5 अप्रैल को घर के नक्शे और जरूरी दस्तावेज के साथ बुलाया गया है। संभल हिंसा के मामले में बर्क के खिलाफ FIR दर्ज हुई है, लेकिन वह अभी तक एक बार भी एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए। पुलिस संभल हिंसा को लेकर बर्क से पूछताछ करना चाहती है, और इसी को लेकर सेक्शन 41 के तहत उन्हें ये नोटिस दिया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गिरफ्तारी पर है इलाहाबाद हाई कोर्ट की रोक

यूपी के संभल में हिंसा भड़काने को लेकर सदर जफर अली की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस को बर्क की भूमिका को लेकर भी शक है। 24 नवंबर को हुए दंगों में बर्क नामजद आरोपी हैं। बता दें कि संभल हिंसा मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है, हालांकि सांसद के खिलाफ दर्ज FIR अभी तक रद्द नहीं हुई है। यही वजह है कि सांसद पर अब एसआईटी का शिकंजा कसा जा रहा है।

नक्शा पास कराए बिना कराया नया निर्माण?

वहीं  घर में हुए निर्माण को लेकर भी जियाउर्रहमान बर्क को अब तक 3 बार नोटिस दिया जा चुका है। साथ ही 5 दिसंबर से लेकर अभी तक बर्क को 14 बार दस्तावेज जमा कराने के लिए बुलाया गया। अब 5 अप्रैल को उन्हें 15वीं बार बुलाया गया है ताकि वो समय रहते हुए घर का नक्शा और बाकी डिटेल जमा करवा सकें, लेकिन अभी तक बर्क की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। बर्क ने घर में जो निर्माण कराया है वह 1.5 से 2 साल पुराना है। बताया जा रहा है नया निर्माण बिना नक्शा पास कराए कराया गया है।

संभल हिंसा मामले में अब तक 81 गिरफ्तार

उधर, संभल हिंसा मामले में पुलिस अब तक 81 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी। इस मामले में पुलिस की जांच का दायरा और बढ़ाया जा रहा है। अगर जांच के दौरान पुलिस को दंगे में बर्क की भूमिका के सबूत मिलते हैं संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ना तय है। वहीं नगर पालिका की टीम बर्क के घर और बाहर की नपाई कर चुकी है। रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग एक्ट के मुताबिक अगर जल्द ही जियाउर्रहमान बर्क की तरफ से दस्तावेज जमा नहीं किए गए तो फिर घर पर भी एक्शन हो सकता है।

यह भी पढ़े: Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर काउंटडाउन शुरू, केंद्र ने बुलाई सांसदों की बैठक, AIMPLB विरोध में

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article