Uttar Pradesh: लखनऊ के इंदिरा नगर में बीती 22 जून की रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। सीतापुर के सिधौली का 22 वर्षीय मनोज माही, जो नारियल पानी का ठेला लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाता था, रात 9 बजे दुकान समेटकर घर लौट रहा था।
तभी शिव विहार कॉलोनी की सुनसान गली में कुछ अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या कर दी। कोई गवाह नहीं, कोई सुराग नहीं जैसे हत्यारे अंधेरे में आए और अंधेरे में ही गायब हो गए।
Table of Contents
Uttar Pradesh: CCTV फुटेज में हुई अपराधी की पहचान
पुलिस के लिए ये एक “ब्लाइंड मर्डर” था ना दुश्मनी का पता, ना कोई शक की दिशा, लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब CCTV फुटेज में एक संदिग्ध युवक नजर आया – ऑरेंज रंग की डेविल बनी टी-शर्ट में भागता हुआ। यहीं से शुरू हुआ असली खेल।
पूर्वी ज़ोन के DCP शशांक सिंह की टीम ने सोशल मीडिया की खाक छानी, और तभी एक पार्टी की तस्वीर पर नज़र पड़ी। हैरानी की बात ये थी कि उस तस्वीर में वही ऑरेंज टी-शर्ट पहने युवक जश्न मना रहा था ठीक हत्या के बाद! पुलिस ने फौरन लोकेशन ट्रैक की, नंबरों की तस्दीक की, और पांच युवकों को धर दबोचा।
2015 में हुआ था झगड़ा
मुख्य साजिशकर्ता निकला सोनू कश्यप, जो खुद मनोज का पुराना जानकार था। पूछताछ में उसने चौंकाने वाला राज़ खोला साल 2015 में मनोज ने उसकी मां से झगड़ा किया था और मारपीट की थी।
उसी दिन से उसने बदला लेने की कसम खाई थी। इस बदले की आग में उसने अपने साथियों सन्नी कश्यप, सलामू, रंजीत कश्यप और रहमत अली को जोड़ा और मनोज की हत्या की साजिश रच डाली।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
मनोज की हत्या के बाद ये सभी आरोपी पार्टी मनाते रहे, मानो कुछ हुआ ही न हो, लेकिन वही पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर डालना उनके लिए काल बन गई।
आज सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पूछताछ जारी है। इस मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वक्त चाहे जितना भी बीत जाए, बदले की आग बुझती नहीं और कातिल चाहे जितना भी चालाक हो, एक छोटी सी गलती उसे बेनकाब कर देती है।