Tuesday, July 1, 2025

US: ट्रंप ने ममदानी को दी चेतावनी, रैवया सुधारें, नहीं तो न्यूयॉर्क को नहीं मिलेगा फंड!

US: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यूयॉर्क के मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरन ममदानी को लेकर तीखी टिप्पणी की है। ट्रम्प ने ममदानी को “कम्युनिस्ट” बताते हुए चेतावनी दी है,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यदि वे मेयर चुने जाते हैं और ईमानदारी तथा जिम्मेदारी से कार्य नहीं करते, तो न्यूयॉर्क को फेडरल फंडिंग रोक दी जाएगी। ट्रम्प ने दो टूक कहा, मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं, और मेरे रहते ऐसा व्यक्ति मेयर बन जाए, यह अकल्पनीय है। उन्हें अपना व्यवहार सुधारना होगा।

US: ममदानी का मुस्लिम की तरफ झुकाव

जोहरन ममदानी, जो कि न्यूयॉर्क में तेजी से उभरते हुए एक प्रगतिशील नेता माने जाते हैं, उनका झुकाव सामाजिक समानता, मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की तरफ ज्यादा रहा है।

वे अक्सर इस्लामिक मूल्यों और हाशिये पर खड़े समुदायों की पैरवी करते नजर आते हैं। यही वजह है कि ट्रम्प और उनके समर्थक उन्हें ‘कट्टरपंथी’ और ‘अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ’ मानते हैं।

ईस्लामिक लोगों का मिल रहा समर्थन

न्यूयॉर्क में इस समय मेयर चुनाव का माहौल गर्म है और ममदानी को खासकर मुस्लिम और अल्पसंख्यक समुदाय का व्यापक समर्थन मिल रहा है। यही ट्रम्प की चिंता का कारण भी है।

ट्रम्प का मानना है कि न्यूयॉर्क जैसे वैश्विक शहर को एक संतुलित, जिम्मेदार और मुख्यधारा की सोच रखने वाला व्यक्ति चाहिए, न कि ऐसा कोई जो वैचारिक रूप से अतिवाद की तरफ झुका हो।

ममदानी ने नहीं किया रियेक्ट

ट्रम्प के इस बयान ने अमेरिकी राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। जहां एक ओर डेमोक्रेटिक खेमे में इसे ट्रम्प की साम्प्रदायिक राजनीति और मुस्लिम विरोधी एजेंडे के तौर पर देखा जा रहा है, वहीं रिपब्लिकन खेमा इसे ‘राष्ट्रहित की चेतावनी’ करार दे रहा है।

ममदानी ने अब तक ट्रम्प की टिप्पणी पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके समर्थकों का कहना है कि यह हमला ममदानी की बढ़ती लोकप्रियता से उपजा डर है।

यह भी माना जा रहा है कि ट्रम्प का यह बयान न सिर्फ चुनावी रणनीति का हिस्सा है, बल्कि इससे अल्पसंख्यकों और मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। ब

हरहाल, न्यूयॉर्क के चुनावी मैदान में यह बयान एक बड़ा मोड़ ला सकता है और आने वाले दिनों में इसकी राजनीतिक गूंज राष्ट्रीय स्तर तक सुनाई दे सकती है।

यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: रेप पीड़िता की पहचान बताने वालों पर होगी कार्रवाई, बीजेपी और TMC में घमासान

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article