US: अमेरिका ने वीजा नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत गाजा का दौरा करने वाले विदेशी नागरिकों के लिए नया कानून लागू हुआ है। नए नियम के अनुसार, 1 जनवरी 2007 के बाद गाजा जाने वाले किसी भी विदेशी नागरिक के वीजा आवेदन के दौरान उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच होगी। यह फैसला अमेरिकी विदेश विभाग ने सचिव मार्को रुबियो के निर्देश पर लिया है। यह नियम सभी तरह के वीजा, जैसे छात्र वीजा, पर्यटक वीजा और डिप्लोमैटिक वीजा, पर लागू है। गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के कर्मचारी और स्वयंसेवक, जो गाजा में काम कर चुके हैं, भी इस नीति के दायरे में आएंगे।
Table of Contents
US: 300 वीजा रद्द
इस नीति का मुख्य उद्देश्य गाजा से लौटने वाले लोगों से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को हो सकने वाले जोखिमों की पहचान करना है। अगर किसी के सोशल मीडिया या डिजिटल गतिविधियों में ऐसा कंटेंट मिलता है, जिसे सुरक्षा के लिए खतरा माना जाए, तो उसका वीजा आवेदन गहन जांच के लिए भेजा जाएगा। मार्को रुबियो ने बताया कि 2025 की शुरुआत से अब तक 300 से ज्यादा वीजा रद्द किए जा चुके हैं, जिनमें कई छात्र वीजा शामिल हैं।
छात्रों ने की इजरायल की आलोचना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई विदेशी छात्रों के वीजा इसलिए रद्द किए गए, क्योंकि उन्होंने गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाइयों की आलोचना की थी। यह कदम अमेरिका की विदेश नीति की आलोचना को दबाने का संकेत देता है। हालांकि, अमेरिकी संविधान हर व्यक्ति को, चाहे उसकी वीजा स्थिति कुछ भी हो, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है। ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को खासतौर पर निशाना बनाया, जहां गाजा संघर्ष के बाद विरोध प्रदर्शन हुए थे। प्रशासन ने इन प्रदर्शनों के आधार पर यूनिवर्सिटी से नीतिगत बदलाव की मांग की है।
विदेशियों में डर का माहौल
संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार संगठन और कई अमेरिकी शिक्षाविदों ने इस नीति को ‘डिजिटल सेंसरशिप’ और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया है। उनका मानना है कि यह नीति अमेरिका के लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। यह छात्रों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को चुप कराने की कोशिश है, जिससे विदेशी आवेदकों में डर का माहौल बन रहा है। यह नीति न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सीमित करती है, बल्कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका की छवि को भी प्रभावित कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Plane hijacke: चाकू की नोक पर प्लेन हाईजैक, यात्री ने मारी गोली