Monday, January 12, 2026

UP: रील ने खोला 7 साल पहले गायब हुए पति का राज, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

UP: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ऐसी कहानी हुई है जो फिल्मों से भी ज्यादा दिलचस्प है। एक औरत ने इंस्टाग्राम पर रील देखकर अपने गायब पति का पता लगा लिया, जो सात साल से लापता था।

UP: शुरुआत की कहानी

2017 में संडीला के मुरारनगर की शीलू का ब्याह जितेंद्र कुमार से हुआ था। लोग उसे बबलू के नाम से जानते थे। शादी के बाद खुशी की बात यह थी कि जल्दी ही शीलू मां बनने वाली थी। लेकिन खुशी जल्दी ही गम में बदल गई।

2018 में बच्चे के जन्म के कुछ हफ्ते बाद ही बबलू अचानक गायब हो गया। न कोई संदेश, न कोई पत्र, न कोई निशान। बस एक दिन था, अगले दिन नहीं था। परिवार वालों ने थाने में रिपोर्ट लिखाई, लेकिन कुछ खास नहीं हुआ।

सबसे बुरी बात यह हुई

बबलू के परिवार वालों ने शीलू पर ही शक करना शुरू कर दिया। वे कहने लगे कि उसने अपने पति को मार दिया है। गांव में लोग उसे “पति की हत्यारी” कहकर बुलाने लगे। बेचारी शीलू को अकेले ही अपने बेटे को पालना पड़ा। सात साल तक वह इस कलंक के साथ जीती रही।

इंस्टाग्राम का कमाल

2025 की शुरुआत में शीलू मोबाइल पर इंस्टाग्राम रील देख रही थी। अचानक एक रील में उसने देखा कि एक आदमी खुशी से नाच रहा है। साथ में एक औरत भी है। शीलू को यकीन नहीं हुआ – यह तो बबलू था! जो सात साल से गायब था, वह लुधियाना में मजे से रह रहा था।

शीलू का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने तुरंत यह रील अपने रिश्तेदारों को भेजी। पूरे गांव में हंगामा मच गया। जो आदमी “मर गया” माना जा रहा था, वह जिंदा था और दूसरी शादी करके खुशी से रह रहा था।

पुलिस की कार्रवाई

शीलू ने फौरन थाने जाकर शिकायत की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लुधियाना के अधिकारियों से संपर्क किया। पता चला कि बबलू वहां एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करता था और दूसरी शादी भी कर ली थी।

पुलिस ने बबलू को दो शादी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। भारतीय न्याय संहिता के तहत उस पर केस दर्ज हुआ।

सच्चाई सामने आई

जांच में पता चला कि बबलू ने शीलू को गर्भावस्था में ही परेशान करना शुरू कर दिया था। इसी वजह से शीलू को अपने मायके जाना पड़ा था। बच्चे के जन्म के बाद बबलू ने सोचा कि वह चुपके से गायब हो जाए और कहीं और नई जिंदगी शुरू कर ले।

सात साल तक वह अपनी मर्जी से लुधियाना में रहा, नई शादी की और खुशी से जिंदगी बिताता रहा। उसे लगता था कि कोई उसे नहीं खोजेगा। लेकिन इंस्टाग्राम की एक छोटी सी रील ने उसका सारा खेल खत्म कर दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article