Votes of Pasmanda Muslims of Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में भजपा को बड़ा झटका लगा। साल 2019 में यहां से 62 सीटें जीतने वाली भाजपा को इस बार 33 सीटों पर ही जीत हासिल हो पाई। चुनाव परिणाम के बाद भाजपा यूपी में वोट बहुत कम मिलने को लेकर मंथन कर रही है। इसमें एक बड़ी बात उभर कर सामने आई है कि जिन पसमांदा मुस्लिमों को लेकर भाजपा ने उन पर विशेष ध्यान दिया और चुनाव पूर्व से ही उनके हित में काम किया उन्हीं ने भाजपा को 1% वोट भी नहीं दिया, जबकि यूपी में भाजपा ने 2 पसमांदा मुस्लिमों को MLC बनाया और करीब 20 लाख को मिले PM आवास दिए।
पसमांदा का 1% वोट भी नहीं मिला भाजपा को?
भाजपा सूत्रों की मानें तो यूपी के पश्चिमी हिस्से में पार्टी को पसमांदा मुसलमानों का कुछ वोट जरूर मिला है, लेकिन यह कैराना, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर जीतने के लिए काफी नहीं था। सूत्रों की मानें तो काफी सीटों पर भाजपा को 1% वोट भी नहीं मिला। जानकारी के अनुसार, पसमांदा मुस्लिम बहुल इलाकों में बूथ एनालिसिस से पता चला कि बीजेपी को समुदाय के सिर्फ 10% वोट मिले। हालांकि भाजपा को मुस्लिम राजपूतों, जाटों, त्यागियों, अशरफों, पठानों और तुर्कों सहित हाई कास्ट मुसलमानों के कुछ वोट जरूर मिले।
पसमांदा नेताओं को सरकार और पार्टी में दी जगह
उत्तर प्रदेश में भाजपा पसमांदा मुस्लिम समाज को खास तौर पर टारगेट कर रही थी। पसमांदा मुस्लिमों के लिए भाजपा सरकार द्वारा खास दौर पर प्रोग्राम चलाए गए थे। मुसलमानों के इस समुदाय को कितनी तवज्जो दी गई थी, इसका अनुमान आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि इसके नेताओं को सरकार और पार्टी- दोनों में जगह दी गई थी। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा व कांग्रेस पर पसमांदा मुस्लिमों की उपेक्षा करने का आरोप लगा लगाया था।
दानिश को बनाया MLC, मंत्री पद दिया
विधानसभा चुनाव 2022 के बाद भाजपा ने दानिश आजाद अंसारी को एमएलसी बनाया और फिर राज्य सरकार में मंत्री पद दिया। दानिश आजाद पसमांदा मुस्लिम समाज से आते हैं। वह वर्तमान में यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्य मंत्री हैं। उनके अलावा बीजेपी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर को भी एमएलसी बनाया और उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया। पिछले साल के स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान, बीजेपी ने 300 से ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किए थे, जिनमें से लगभग 90% पसमांदा थे।
पसमांदाओं के लिए बहुत कुछ किया: बसित अली
यूपी भाजपा अल्पसंख्या मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बसित अली ने कहा कि यह सच है कि पसमांदा मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत कुछ किया गया। संगठन में पद देने से लेकर MLC बनाने तक और यहां तक कि मंत्री पद भी दिए गए हैं। पसमांदा मुसलमानों को PM AWAS के तहत बीस लाख घर और 2.61 करोड़ राशन कार्ड प्रदान किए गए हैं। बुनकर समुदाय के लिए भी विशेष पहल की गई है… लेकिन इन सबके बावजूद, समुदाय ने शायद ही हमारे उम्मीदवारों को वोट दिया हो।