Thursday, September 19, 2024

UP News: सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यूपी सरकार का बड़ा फैसला, हर महीने मिल सकती है 30 हजार रुपए तक की रकम

Must read

UP News: सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यूपी सरकार का बड़ा फैसला। हर महीने मिल सकती है 30 हजार रुपए से 8 लाख रूपए तक की रकम।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तर प्रदेश सरकार अब सोशल मीडिया के जरिये पैसे कमाने वालो के लिए नयी पालिसी ले कर आयी है। जिसमे सरकार के काम का प्रचार-प्रसार करने वालों को हर महीने सरकार के ओर से 30 हजार रुपए से लेकर 8 लाख रुपए तक उनके फॉलोअर्स के हिसाब से देने का प्रावधान है।

सरकार ने एक नया नियम बनाया है जिसके अनुसार जब वे अपने द्वारा किए गए अच्छे कामों, जैसे कि अपनी योजनाओं और सफलताओं के बारे में वीडियो, ट्वीट, पोस्ट और तस्वीरें साझा करना चाहेंगे, तो वे उन कंपनियों की सूची बनाएंगे जो उन्हें ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसी जगहों पर इन चीजों को दिखाने में मदद कर सकती हैं। इन कंपनियों को इसके लिए विज्ञापन बनाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

सोशल मीडिया यूजर्स को चार हिस्सों में बांटा

सरकार ने ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के यूजर्स को उनके सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स के आधार पर चार हिस्सों में बांटा है। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार-प्रसार करने वालों के लिए प्रति महीने भुगतान की राशि क्रमश: 5 लाख, 4 लाख, 3 लाख और 2 लाख रखी गई है।

वहीं यूट्यूब पर पॉडकास्ट, वीडियो और शॉट्स के जरिए प्रचार-प्रसार करने वालों को प्रति महीने 8 लाख, 7 लाख, 6 लाख या 4 लाख दिया जाएगा। सरकार की इस पॉलिसी के अनुसार, लोगों का कंटेंट हिंसक, अश्लील, और राष्ट्र विरोधी नहीं होना चाहिए । अगर ऐसा कोई कंटेंट पाया जाता है तो उन सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सकती है और उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है।

बता दें कि सरकार ने यह पॉलिसी अपनी योजनाओं का प्रचार करने और लोगों तक इसके लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की है। यह पॉलिसी राज्य के उन सभी लोगों के लिए है जो काम या किसी और सिलसिले में यूपी के बहार रह रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ यूपी कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे सरकार ने 13 प्रस्ताव पास किए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article