Wednesday, July 16, 2025

UP: पति ने पैसों के लिए पत्नी को सिलबट्टे से कुचकर मार डाला

UP: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने मामूली से पैसे के विवाद में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह दर्दनाक वारदात उरुवा थाना क्षेत्र के देवराजपार बुजुर्ग गांव की है, जहां आरोपी रवि प्रताप ने अपनी शिक्षिका पत्नी आशा भारती (36 वर्ष) के सिर पर सिलबट्टे से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

UP: पति मांग रहा था 15 हजार महीना

मूल रूप से गोला थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव का रहने वाला रवि प्रताप देवराजपार बुजुर्ग में किराये के मकान में अपनी पत्नी और 13 वर्षीय बेटे अंशु के साथ रह रहा था। उसकी पत्नी आशा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गोला में शिक्षिका थीं और प्रतिदिन वहां पढ़ाने जाती थीं।

बताया जा रहा है कि रवि पत्नी से हर महीने 15 हजार रुपये की मांग करता था, लेकिन आशा केवल 5 हजार रुपये देने को तैयार थीं। इस बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

सिलबट्टे से पत्नी पर किया हमला

13 जुलाई की रात एक बार फिर इसी पैसों को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद जब आशा सो गईं, तो रवि ने मौका पाकर रसोई से सिलबट्टा उठाया और उनके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। अचानक हुए हमले से वह बुरी तरह घायल हो गईं।

चीख-पुकार सुनकर बेटा अंशु जाग गया और उसने पिता को रोकने की कोशिश की, लेकिन रवि ने उसे भी मारने के लिए दौड़ा लिया। डर के मारे अंशु भागकर बाहर गया और आसपास के लोगों को बुलाया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल आशा को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह 14 जुलाई को उनकी मौत हो गई।

इस बीच आरोपी रवि प्रताप घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गोरखपुर के एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी रवि प्रताप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मामले की गहनता से जांच की जा रही है और बेटे अंशु के बयान को भी अहम साक्ष्य के तौर पर शामिल किया गया है। यह घटना समाज के उस दर्दनाक पहलू को उजागर करती है, जहां घरेलू कलह और आर्थिक तनाव एक शिक्षित परिवार को भी विनाश की कगार पर ले जाते हैं।

आशा भारती जैसी महिला, जो खुद समाज को संवार रही थीं, एक ऐसी हिंसा की शिकार बनीं, जिसे रोका जा सकता था अगर समय रहते हस्तक्षेप किया गया होता।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article