Thursday, January 29, 2026

Turkey: तुर्की में आया 6.1 का भूकंप, इमारतें ढहीं और 29 लोग घायल

Turkey: तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार शाम आए 6.1 तीव्रता के भूकंप ने पूरे क्षेत्र में दहशत और तबाही का माहौल पैदा कर दिया। भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर के पास स्थित था, जहां इसकी मार सबसे ज्यादा पड़ी।

अचानक आए तेज झटकों ने कुछ ही सेकंड में कई इमारतों को मलबे में बदल दिया। इस आपदा में अब तक 29 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। भूकंप के झटके तुर्की की आर्थिक राजधानी इस्तांबुल तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई और वे घरों व इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।

Turkey: पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचे

सिंदिरगी से सामने आई तस्वीरें और वीडियो इस प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को बयां करते हैं। टूटे हुए मकानों के मलबे, बिखरे हुए पत्थर, मुड़ी हुई लोहे की छड़ें और धूल से भरी सड़कों का नजारा लोगों के दिल दहला रहा है।

राहत एवं बचाव कार्य के लिए आपदा प्रबंधन टीम, दमकल विभाग, पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए हैं।

भारी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है, जबकि विशेष प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड फंसे हुए लोगों को खोजने में मदद कर रहा है।

सरकार कर रही मदद

स्थानीय प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया है और प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी शिविर स्थापित किए जा रहे हैं।

मौसम की ठंडक और अंधेरा बचाव कार्य में बाधा डाल रहे हैं, लेकिन टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा है कि सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी।

2023 में 53 हजार लोगों की मौत

तुर्की भूकंप-प्रवण देश है और पहले भी कई बार भीषण आपदाओं का सामना कर चुका है। फरवरी 2023 में दक्षिण-मध्य कहरमनमारश क्षेत्र में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप ने इतिहास की सबसे भयानक त्रासदियों में जगह बनाई थी।

उस समय तुर्की में करीब 53,000 और पड़ोसी सीरिया में लगभग 6,000 लोगों की जान गई थी। 2.8 लाख से अधिक इमारतें पूरी तरह ढह गई थीं और करोड़ों लोग प्रभावित हुए थे।

उस विनाशकारी घटना के बाद तुर्की के लोग अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पाए थे कि यह नया झटका उनकी यादें ताजा कर गया।

भूकंप के लिए अत्यंत संवेदनशील

इस बार का भूकंप उतना शक्तिशाली नहीं था, लेकिन इससे हुई तबाही और भय ने लोगों को सावधानी बरतने पर मजबूर कर दिया है।

भूवैज्ञानिक विशेषज्ञों का कहना है कि तुर्की की भौगोलिक स्थिति इसे भूकंप के लिए अत्यंत संवेदनशील बनाती है,

इसलिए यहां भविष्य में भी इस तरह के झटकों की आशंका बनी रहती है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, आधिकारिक निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article