Turkey Attack: इजरायल और ईरान का युद्ध तो चल ही रहा है। इसी बीच तुर्की के ऊपर आंतकी हमले की खबर सामने आ रही है। इस हमले में 4 की मौत हो गई है और कई घायल हो गए है। इसको लेकर तुर्किये के आंतरिक मंत्री का कहना है कि तुर्किये के एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के परिसर पर हमले किए गए हैं।
Turkey Attack: 30 आतंकियों के ठिकानों पर हमला
वहीं दूसरी तरफ तुर्किये ने आतंकी हमले का बदला लेते हुए दो इस्लामिक देश सीरिया और इराक को निशाना बनाया है, जिसमें दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। तुर्किये के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हवाई हमले 30 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। तुर्किये में हुए आतंकी हमले की अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, ऐसा बताया जा रहा है कि यह हमला इराक और सीरिया में सक्रिय कुर्द दहशतगर्दों ने किया है।
एक महिला सहित तीन हमलावार पहुंचे
इस बीच तुर्किये मीडिया की तरफ से कहा गया है कि एक महिला सहित तीन हमलावर एक टैक्सी में एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी ‘तूसास’ कैंपस के प्रवेश द्वार पर पहुंचे थे। हमलावरों ने हमला करने के लिए हथियार लिया हुआ था। उन्होंने टैक्सी के पास में एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट किया, जिससे अफरातफरी मच गई और वो परिसर में घुस गए। इसके बाद तुर्किये के सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे जिसके बाद गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं। फिलहाल, तुर्किये के सुरक्षा बलों ने राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में स्थित कंपनियों पर हमले के बाद हालात नियंत्रित हो गए है।