Trump Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की शुक्रवार (28 फरवरी, 2025) को अमेरिका के व्हाइट हाउस में बैठक हुई। दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका के खनिज सौदे पर चर्चा हुई। हालांकि कुछ ही देर में ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत तीखी बहस में तब्दील हो गई। इसके बाद ओवल ऑफिस में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच रूस से समझौते पर बात उठी। इस दौरान जेलेंस्की ने रूस को आतंकवादी कह दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया को एक हत्यारे के साथ समझौता करने की जरूरत नहीं है। वहीं ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ शांति समझौता करना होगा।
Table of Contents
Trump Zelensky Meeting: ट्रंप बोले, आप तीसरे विश्वयुद्ध को न्योता दे रहे
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच लगभग 45 मिनट की बैठक हुई। जेलेंस्की ने अपना पक्ष रखते हुए कूटनीति के प्रति रूस की प्रतिबद्धता पर संदेह जताया और इसके लिए मॉस्को की ओर से तोड़ी गई प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया। इस पर ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि इस समय आपके पास कोई कार्ड नहीं है। आप तीसरे विश्वयुद्ध को न्योता दे रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है। यह वह देश है जिसने आपका बहुत समर्थन किया है।
‘आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे’
Trump Zelensky Meeting:दोनों देशों के राष्ट्रपति की बहस में बैठक में मौजूद अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस भी कूद पड़े। उन्होंने जेलेंस्की के ओवल ऑफिस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा करने के प्रयास को अपमानजक करार दिया। वेंस की इस बात पर जब वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आपत्ति जताने की कोशिश की तो ट्रंप ने ऊंची आवाज में जोर देकर कई दफा कहा कि आपके पास इस समय कोई कार्ड नहीं है। आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं। वहीं ट्रंप की इस बात पर जेलेंस्की ने कहा कि मैं कार्ड नहीं खेल रहा हूं। मैं इस मुद्दे पर बहुत सीरियस हूं। वहीं तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेलने वाली बात पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यह आप क्या कह रहे हैं।
यह भी पढ़े: Chamoli में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा, 37 मजदूर लापता