Trump Tariff: भारत और अमेरिका के रिश्ते में खटास आ सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के द्वारा भारत पर बढ़ा कर लगाया हुआ टैरिफ है।
हालही में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए हुए 25 प्रतिशत टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है।
इसी मामले पर अब प्रधानमंत्री मोदी ने बिना ट्रम्प का नाम लिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पीएम मोदी ने गुरुवार यानि 7 अगस्त को भारत की हरित क्रांति के जनक प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन की 100 वीं जन्म जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
यही पर उन्होंने कहा कि हमारे लिए किसान सबसे पहले हैं और उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर समझौता नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि किसान हमारी प्राथमिकता है और भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगा।
Table of Contents
Trump Tariff: किसानों की आय बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी का बयान:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों के हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और उन्हें मालूम है कि इस रास्ते पर चलने की कीमत भी चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए हरसंभव कदम उठा रही है और उनके हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
पीएम मोदी के मुताबिक, सरकार का निरंतर प्रयास है कि किसानों की आय में वृद्धि हो, खेती की लागत घटे और उनकी आमदनी के नए साधन विकसित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों की शक्ति को देश की तरक्की की नींव मानती है।
ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने का कारण
Trump Tariff: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर लंबे समय से बातचीत जारी थी, लेकिन अब तक किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका।
अमेरिका चाहता था कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर में रियायत दे, और इसी को लेकर वह लगातार दबाव बना रहा था, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं हुआ।
अब अमेरिका ने रूस के साथ भारत के तेल व्यापार को वजह बनाकर टैरिफ में इज़ाफा कर दिया है।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत द्वारा रूस से तेल खरीदना पसंद नहीं आया, जिस पर उन्होंने पहले नाराज़गी जताई थी।
ट्रंप ने पहले चेतावनी दी थी कि टैरिफ बढ़ाएंगे और अब 6 अगस्त, बुधवार को उन्होंने इस पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं।’