Friday, September 20, 2024

Trial: अरुंधति रॉय पर UAPA के तहत चलेगा मुकदमा, अलगाववादियों के साथ दिया था भड़काऊ भाषण

Must read

Case against Arundhati Roy under UAPA: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने लेखिका अरुंधति रॉय के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। अरुधंति रॉय और डॉ. शेख शौकत हुसैन ने 21 अक्‍टूबर, 2010 को एलटीजी ऑडिटोरियम, कॉपरनिकस मार्ग, नई दिल्ली में ‘आजादी – द ओनली वे’ के बैनर तले आयोजित एक सम्मेलन में कथित तौर पर उत्तेजक भाषण देने का आरोप है। उस कार्यक्रम में अरुंधति रॉय ने कश्मीरी को भारत से अलग करने के विचारों का समर्थन किया था। इस बात की जानकारी शुक्रवार (14 जून, 2024) को दिल्ली स्थित राज निवास द्वारा प्रेस रिलीज के जरिए दी गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

साल 2010 का है भड़काऊ भाषण देने का मामला

आरोप है कि अरुधंति रॉय और डॉ. शेख शौकत हुसैन ने 21 अक्‍टूबर, 2010 को नई दिल्ली के एलटीजी ऑडिटोरियम में ‘आजादी – द ओनली वे’ के बैनर तले आयोजित सम्मेलन में उत्तेजक भाषण दिए थे। सम्मेलन में ‘कश्मीर को भारत से अलग करने’ का प्रचार किया गया था। सम्मेलन में भाषण देने वालों में सैयद अली शाह गिलानी, एसएआर गिलानी (सम्मेलन के एंकर और संसद हमले मामले के मुख्य आरोपित), अरुंधति रॉय, डॉ. शेख शौकत हुसैन और अर्बन नक्सल वरवर राव शामिल थे।

सुशील पंड‍ित ने दर्ज कराई थी शिकायत

आरोप हैं कि गिलानी और अरुंधति रॉय ने अपने भाषण में कहा था कि कश्मीर कभी भी भारत का हिस्सा नहीं रहा और उस पर भारत के सशस्त्र बलों ने जबरन कब्जा कर क‍िया। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर राज्य को भारत से आजादी द‍िलाने का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। इस पूरे सम्‍मेलन की शिकायतकर्ता की ओर से र‍िकॉर्ड‍िंग की गई थी जो क‍ि उपलब्‍ध कराई गई। सुशील पंड‍ित की ओर से इस मामले की श‍िकायत कोर्ट में 28 अक्‍टूबर, 2010 को गई थी ज‍िसके बाद कोर्ट ने 27 नवंबर को एफआईआर दर्ज करने के न‍िर्देश द‍िए थे।

 

द‍िल्‍ली पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया मामला

शिकायतकर्ता ने एमएम कोर्ट, नई दिल्ली के समक्ष सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। द‍िल्‍ली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 124-ए/153ए/153बी/504 और 505 और 13 यूए (पी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। यूएपीए के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से पहले एलजी सक्‍सेना की ओर से अक्टूबर, 2023 में आईपीसी की धारा 153ए/153बी और 505 के तहत दंडनीय अपराधों के लिए उपरोक्त आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए सीआरपीसी की धारा 196 के तहत भी मंजूरी दी थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article