SDM slapping incident in Rajasthan: राजस्थान में मालपुरा एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद पूरे टोंक जिले में वबाल मच गया। इसके चलते टोंक बुधवार देर रात से गुरुवार शाम तक सुलगता रहा। उपद्रवियों ने पूरे क्षेत्र में जमकर तांडव मचाया। उपद्रव की शुरुआत बुधवार रात नरेश मीणा को हिरासत में लेने के साथ ही शुरू हो गई। उनके समर्थकों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और आगजनी कर नरेश मीणा को भगा दिया।
नरेश के समर्थक उपद्रव व आगजनी करते रहे। यह क्रम गुरुवार को तब और बढ़ गया, जब पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार किया। उपद्रवियों ने एसपी की कार पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। वहीं समरावता से लेकर कचरावता के 5 किमी के दायरे में जगह-जगह आगजनी और पथराव की घटनाएं हुईं। उपद्रवियों ने पुलिस के वाहन सहित 150 दुपहिया और चौपहिया फूंक दिए। नेशनल हाइवे 116 और 148 पर टायर व अन्य चीजें जलाकर रास्ता जाम कर दिया। गया। पुलिस ने 60 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है
नरेश को बख्तरबंद गाड़ी में ले जाना पड़ा
समरावता से नरेश मीणा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को पूरे गांव की घेराबंदी करनी पड़ी। इसके चलते समरावता से लेकर कचरावता गांव में सबसे ज्यादा उपद्रव हुआ। उपद्रवियों ने पुलिस के एक दर्जन वाहनों पर पथराव कर उनको क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं पुलिस की एक जीप को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा 120 दुपहिया और 20 चौपहिया वाहनों में भी आग लगा दी। नरेश मीणा को गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उसे बख्तरबंद गाड़ी में ले जाना पड़ा।
हाइवे पर लगाया जगह-जगह जाम
समरावता और कचरावता गांव से खदेड़े जाने के बाद उपद्रवी अलग-अलग गुटों में नेशनल हाइवे 116 और 148 पर आ जमे। उपद्रवियों ने टायर और अन्य सामग्री जलाकर हाइवे को जाम कर दिया। आगजनी कर उपद्रवियों ने जगह-जगह रास्ता रोकने के प्रयास किया, जिस पर खुद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान पुलिस के अतिरिक्त जाब्ते के साथ नेशनल हाइवे पर पहुंच गए। पुलिस ने लाठीचार्ज करने के बाद कई जगह आंसू गैस के गोले छोड़ कर उपद्रवियों को हाइवे से भगाया।
प्रेस टीम पर हमला, दो मीडियाकर्मी गंभीर घायल
नरेश मीणा की गिरफ्तारी से भड़के समर्थकों ने गुरुवार को प्रेस टीम पर भी हमला किया। उपद्रवियों ने देवली-उनियारा गांव के पास अलीगढ़ टोल प्लाजा के नजदीक जाम लगा रखा था। इस घटनाक्रम को कवरेज करने पहुंचे पीटीआई न्यूज एजेंसी के राजस्थान प्रभारी अजीत सिंह शेखावत और फोटो जर्नलिस्ट धर्मेंद्र पर उपद्रवियों ने लाठियों से जानलेवा हमला किया, जिसमें दोनों मीडियाकर्मी घायल हो गए। यही नहीं, प्रेस टीम का कैमरा भी तोड़कर आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने दोनों मीडियाकर्मियों को उपद्रवियों के चंगुल से निकाल कर सवाई माधोपुर अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।
नरेश के खिलाफ तीन नए मामले दर्ज
एसपी विकास सांगवान ने बताया कि नरेश मीणा के खिलाफ पहले से ही 24 मामले दर्ज थे। अब उसके खिलाफ पुलिस थप्पड़ प्रकरण और हिरासत से भागने सहित 3 अन्य मामले भी दर्ज कर लिए गए हैं। एसपी का कहना है कि नरेश के खिलाफ जिस-जिस थाने में मामले दर्ज हैं, उनसे रिपोर्ट मांगी गई है।