Thursday, January 29, 2026

Today top 25 news: आज की 25 बड़ी खबरें, 19 जून 2025

Today top 25 news:

  1. ईरान से 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया गया, विदेश मंत्रालय ने सभी की सुरक्षा की पुष्टि की और 3 मेडिकल टीमें तैनात कीं।
  2. ईरान-इजरायल संघर्ष में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में युद्ध योजनाओं की समीक्षा की, ईरान ने परमाणु कार्यक्रम पर नई घोषणा की।
  3. पांच राज्यों (पंजाब, गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु) की 7 विधानसभा सीटों पर 19 जून को मतदान जारी, 23 जून को नतीजे।
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से वाशिंगटन में कहा: भारत ने कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं की, आतंकवाद से सख्ती से निपट रहे।
  5. भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में स्थिति स्पष्ट की, ट्रंप ने भी बयान दिया।
  6. अमेरिका ने इजरायल के तेल अवीव में अपने दूतावास के 45 कर्मचारियों और उनके परिवार को सैन्य विमान से निकाला।
  7. केरल के निलंबूर में यूडीएफ (कांग्रेस), एलडीएफ (सीपीएम), बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला, 1.2 लाख मतदाता दर्ज।
  8. गुजरात के कादी और विसावदार में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला, 2.5 लाख मतदाता।
  9. पश्चिम बंगाल के कालीगंज में टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस-वाम के बीच तीखा मुकाबला, 1.8 लाख मतदाता दर्ज।
  10. पंजाब के लुधियाना वेस्ट में आप, कांग्रेस, बीजेपी और एसएडी के बीच चुनावी जंग, 1.1 लाख मतदाता दर्ज।
  11. कनाडा की खुफिया एजेंसी सीएसआईएस ने माना: खालिस्तानी चरमपंथी कनाडा से भारत में 4 हिंसक घटनाओं की योजना बना रहे।
  12. कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयानों के बाद भारत-कनाडा संबंध तनावपूर्ण, 6 राजनयिक वापस बुलाए गए।
  13. अमेरिकी फेड ने ब्याज दरें 5.25% पर अपरिवर्तित रखीं, अर्थव्यवस्था पर चिंता बढ़ी।
  14. यूक्रेन के खार्किव शहर में रूसी क्रूज मिसाइल से आवासीय इलाके पर हमला, 12 लोगों की मौत, मृतकों की तलाश जारी।
  15. उत्तर कोरिया ने इजरायल के ईरान पर हमले की निंदा की, नेता किम जोंग उन ने बड़े युद्ध की चेतावनी दी।
  16. इजरायल ने ईरान के 3 मिसाइल कार्यक्रम स्थलों को निशाना बनाया, अमेरिकी समर्थन की मांग की।
  17. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मध्य पूर्व में ईरान-इजरायल संघर्ष से अपने प्रभाव में कमी की आशंका जताई।
  18. नाइजीरिया के लागोस विश्वविद्यालय में ‘नो-ब्रा, नो-एग्जाम’ नियम विवाद में, 500 छात्राएं नाराज।
  19. यूनाइटेड नेशंस ने 19 जून को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में यूनिलेटरल कोर्सिव मेजर्स के खिलाफ दिवस घोषित किया।
  20. भारत में सबसे बड़ा गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल मानेसर, हरियाणा में 120 एकड़ में शुरू।
  21. आईबीसीए की पहली महासभा नई दिल्ली में हुई, पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार यादव ने अध्यक्षता की, 200 देशों के प्रतिनिधि उपस्थित।
  22. गृहमंत्री अमित शाह ने असम में आईसीआर-ईआर, एनडीईएम लाइट 2.0 और फ्लड हेजर्ड जोनिंग एटलस लॉन्च किया, 5 जिलों को कवर किया गया।
  23. भारत-अमेरिका संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘टाइगर क्लॉ 2025’ उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित हुआ, 250 सैनिक शामिल।
  24. कृषि मंत्रालय ने फसल निगरानी के लिए एआई-आधारित योजना ‘क्रॉपिक’ शुरू करने की घोषणा की, 10 राज्यों में लागू।
  25. तमिलनाडु को सरकार ने तीसरा इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मंजूर किया, औद्योगिक विकास को बढ़ावा।

यह भी पढ़ें: Virat-Anushka: विराट और अनुष्का ने खेला पिकलबॉल, वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article