Monday, July 14, 2025

Today top 25 news: आज की 25 बड़ी खबरें, 14 जुलाई 2025

  1. हिमाचल में बारिश बनी मौत की वजह: मंडी में भूस्खलन-बाढ़ से 92 की मौत, 250 सड़कें बंद, 5000 लोग शिविरों में, राहत कार्य में NDRF की 15 टीमें तैनात

2. बिहार की वोटर लिस्ट में विदेशी घुसपैठ: नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार के 47 फर्जी मतदाता मिले, जांच को चुनाव आयोग ने बनाईं 11 विशेष टीमें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

3. एयर इंडिया हादसे में पायलट यूनियन का आरोप: जांच रिपोर्ट में 72 घंटे में पायलटों को दोषी ठहराने की कोशिश, सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग

4. कोच्चि में अमित शाह ने ‘विकसित केरलम’ अभियान की शुरुआत की, सीएम विजयन पर ₹5 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप, विपक्ष ने जांच की मांग उठाई

5. गाजा में युद्धविराम वार्ता फिर अटकी: इजरायल ने 3 बस्तियों से हटने से किया इनकार, हमास ने 5 बंदियों की रिहाई की शर्त रखी, तनाव बरकरार

6. किम जोंग उन का वादा: रूस को यूक्रेन युद्ध में देगा पूर्ण सैन्य समर्थन, पुतिन बोले, अमेरिका और उसके सहयोगी हमारी संप्रभुता के लिए खतरा

7. लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ₹200 करोड़ की ब्रह्मोस टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया, आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बल

8. त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने अगरतला में 51 शक्तिपीठों की प्रतिकृति परियोजना की रखी नींव, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, खर्च होंगे ₹150 करोड़

9. डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका यूक्रेन को देगा पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली। कहा, ‘पुतिन दिन में अच्छा बोलकर शाम को बरसाते हैं बम’

10. पंजाब में नशामुक्ति अभियान के तहत सीएम भगवंत मान ने 3083 खेल मैदानों के निर्माण की घोषणा की, ₹200 करोड़ का बजट आवंटित

11. जापान के सम्राट नारुहितो और महारानी मासाको ने मंगोलिया की 5 दिवसीय यात्रा को ‘यादगार’ बताया, दोनों देशों में हुए 3 समझौते

12. भारत-आइसलैंड के बीच ऊर्जा और नवाचार को लेकर 5 साल की साझेदारी पर सहमति, हरदीप पुरी और आइसलैंड के विदेश मंत्री ने किए 2 करार

13. चीन ने कहा कि चीन-भारत संबंधों में कांटा है दलाई लामा के उत्तराधिकार का मुद्दा। दलाई लामा के उत्तराधिकारी का निर्णय चीन का विशेषाधिकार है क्योंकि यह उसका आंतरिक मामला है

14. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने 48 साल बाद छोड़ी वकालत, करियर में लड़े 5000 से ज्यादा मुकदमे

15. बारामूला में झेलम नदी में रविवार को पिकनिक मना रहे दो नाबालिगों समेत चार लोग डूबे, 1 की मौत। स्थानीय निवासी ने एक को बचाया, 13 वर्षीय किशोर का 1 शव बरामद, दो अभी भी लापता।

16. पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में दो युवकों संदीप और आरिफ ने एक दूसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच एक पार्क में हुआ था झगड़ा, दोनों में थी पुरानी दोस्ती

17. गाजियाबाद से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भोजन को अपवित्र करने के विरोध में थूक जिहाद का मुद्दा उठाकर विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र। प्रदेश में थूक जिहाद की घटनाओं पर जताई चिंता, सख्त कानून बनाने की उठाई मांग

18. कांवड़ यात्रा मार्ग पर ढ़ाबों पर QR कोड लगाने के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर। आदेश पर रोक लगाने की मांग। विक्रेताओं की पहचान उजागर करना है उद्देश्य। 15 जुलाई को सुनवाई संभव।

19. यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी रोकने के प्रयास तेज। हत्या के मामले में यमन अदालत ने सुनाई थी फांसी की सजा। विदेश मंत्रालय की मामले पर नजर। यमन सर्वोच्च न्यायालय में होगी मामले पर सुनवाई।

20. ULFA-I ने दावा किया कि म्यांमार बॉर्डर पर भारतीय सेना ने ड्रोन व मिसाइल से उल्फा कैम्प्स पर किया हमला, एक नेता की मौत और कई घायल। सेना ने किया दावों का खंडन। CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा भारत से कोई हमला नहीं।

21. पटना में खान विभाग ने नदियों से खनन के लिए घाटों की नीलामी प्रक्रिया की शुरू। विजय कुमार सिन्हा ने नीलामी पर की बैठक।

22. फूलपुर प्रयागराज से केरल ले जाकर किशोरी के धर्मांतरण और जिहादी बनाने के मामले में पुलिस ने मोहम्मद ताज समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार।

23. छांगुर बाबा पर ED का शिकंजा: जांच में जलालुद्दीन व सहयोगियों के 32 बैंक अकाउंट्स की मिली जानकारी, मांगा रिकॉर्ड, दुबई से भेजे गए थे पैसे

24. इटली के यानिक सिनर ने विंबलडन 2025 पुरुष सिंगल खिताब जीता। फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को 3-1 से हराया

25. सीकर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने हॉस्टल के कमरे में चादर से फांसी लगाकर की आत्महत्या, केवल एक दिन गया था कोचिंग, 2 दिन पहले आया था हॉस्टल

यह भी पढ़ें: हरदोई में हिंदू युवती के साथ रेप और धर्मांतरण की साजिश, मुस्लिम सहेली गिरफ्तार

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article