Saturday, November 8, 2025

विक्रांत के इस कोस्टार ने उनके रिटायरमेंट की घोषणा को बताया पीआर स्टंट

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी जो 12वी फ़ैल और हसीन दिलरुबा जैसी सुपरहिट फिल्मो में अपनी जबज़दस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते है। हालही में अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एक्टर ने सोमवार की सुबह अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की.जिसमें उन्होंने एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा की। विक्रांत की इस पोस्ट के बाद जहा एक तरफ उनके फैंस दुखी है वहीँ दूसरी तरफ कई लोग इसे बस एक PR स्टंट बता रहे है। इसी बीच ‘हसीन दिलरुबा’ में विक्रांत के कोस्टार रहे हर्षवर्धन राणे ने भी इसपर अपना बयान दिया है। .

हर्षवर्धन राणे ने बताया पीआर स्टंट

हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत के रिटायरमेंट पर खुलकर चर्चा की। एक्टर का कहना है की ‘ये एक पीआर स्टंट भी हो सकता है, मैं उम्मीद करता हूं कि विक्रांत भी बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की तरह फिल्में बनाना वापस शुरू कर देंगे।

विक्रांत काफी सुलझे हुए व्यक्ति है – राणे

राणे ने आगे विक्रांत की तारीफ करते हुए कहा की वो बहुत ही सुलझे हुए और साफ व्यक्ति हैं। मई हमेशा ही उनके काम के तरीके का सम्मान करता हु और आशा करता हूं कि ये किसी फिल्म निर्माता द्वारा उन पर थोपी गई कोई पीआर गतिविधि ही हो।

बता दें कि हर्षवर्धन के अलावा राशि खन्ना,पत्रलेखा और भूमि पेडनेकर ने भी एक्टर की पोस्ट पर कमेटं किया है।

क्या थी पोस्ट

बता दें की सोमवार को विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय मेरे लिए बहुत ही अद्भुत रहा है,इसके लिए मैं उन सभी का समर्थन करता हु जिन्होंने मुझे समर्थन दिया। लेकिन जैसे ही मैं आगे बढ़ा तो मुझे ये एहसास हुआ कि एक पति, पिता, बेटे और एक अभिनेता के रूप में भी अब खुद को पुनः संरेखित करने और घर लौटने का वक्त आ चुका है..” इसलिए अगला साल यानि 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे अपनी आखिरी दो फिल्मो के साथ।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article