सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस पर चलिए जानते है उनके जुड़े कुछ किस्से।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 82वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बिग बी को उनके इस खास दिन पर दुनिया भर से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। अमिताभ का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद यानि प्रागराज जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था जो हिंदी जगत के मशहूर कवि रहे हैं। इनकी माँ का नाम तेजी बच्चन था और उनके अनुज का नाम अजिताभ है। अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा गया था लेकिन उनके पिता के साथी रहे कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनका नाम अमिताभ रखा गया। मगर प्रागराज के लोग आज भी अमिताभ बच्चन को उनके बचपन के नाम मुन्ना से ही पुकारते हैं। इन्होने यहाँ पर अपने बचपन के तकरीबन बारह साल बिताए थे।
प्रयागराज में आज भी अमिताभ बच्चन के बचपन से जुड़ी तमाम बातों की खूब चर्चा होती है। जानकारों के मुताबिक अमिताभ को बचपन में साइकिल चलाने का बहुत शौक था। वह काफी छोटी उम्र में ही साइकिल चलाने लगे थे, मगर पिता हरिवंश ने उन्हें साइकिल काफी जद्दोजेहद के बाद दिलाई थी।
साइकिल की जिद करने पर हुई थी पिटाई
सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन के साथ के बच्चे सिविल लाइंस और आसपास के इलाकों से साइकिल पर सवार होकर बॉयज हाई स्कूल में पढ़ाई के लिए जाते थे। अमिताभ ने भी अपने दोस्तों की साइकिल लेकर उसे चलाना सीखा था। इसके बाद वह जब भी पिता हरिवंश राय और मां तेजी बच्चन से साइकिल दिलाने की जिद करते तो वह दोनों डांटकर उन्हें शांत करा देते थे। एक बार साइकिल के लिए जिद पकड़ने पर हरिवंश राय बच्चन ने उनकी पिटाई कर दी थी।
पिटाई के बाद बुखार में तपे थे बिग बी
हमेशा पिता के लाड प्यार में रहे अमिताभ बच्चन पिता की पिटाई होने के बाद बहुत उदास हो गए थे। जिसके बाद वो कई दिनों तक बुखार में तपते रहे थे। इस घटना के बाद ही घर वालों ने उन्हें साइकिल दिलाई थी। हालांकि नई साइकिल मिलने के कुछ दिन बाद ही वह सड़क पर गिर पड़े थे और उन्हें काफी चोटें आई थी। मगर चोट की बात जानने के बाद कहीं घर वाले साइकिल जब्त ना कर ले यह सोचकर अमिताभ ने कई दिनों तक चोट की बात छिपा कर रखी थी।
क्लाइव रोड के बंगले को खरीदना चाहते थे अमिताभ
अमिताभ का बचपना प्रयागराज के क्लाइव रोड स्थित जिस बंगले में बीता है, उसे फूलों वाला बंगला कहा जाता है। बचपन में इन्हे सिर्फ इसी बंगले में साइकिल चलाने की इजाजत थी। हालांकि मौका मिलने पर वह साइकिल लेकर बंगले के बाहर आ जाते थे और सिविल लाइंस की शांत सड़कों पर उसे दौड़ाते रहते थे। अमिताभ और पुरे बच्चन परिवार ने इस बंगले को खरीदने की कोशिश करी थी, मगर बंगले के मालिक पूर्व सांसद शंकर तिवारी ने इसे नहीं बेचा । कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को इस बंगले के बाहर देखा गया था।
अमिताभ का करियर
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘भुवन शोम’ में एक वॉयस नैरेटर के तौर पर की थी। मगर एक अभिनेता के रूप में उनके करियर की शुरूआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से हुई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं लेकिन वे ज्यादा सफल नहीं हुई । इसके बाद अमिताभ की फील ‘जंजीर’ उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट बानी। इस फिल्म के बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी। अपनी अदाकारी के चलते ही उन्हें ‘एंग्री यंग मैन’ की उपाधि प्राप्त हुई ।
अवार्ड्स
बिग बी को अब तक कई पुरुस्कारो से नवाज़ा गया है। उन्हें 3 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा इन्हे 14 बार फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला है। फिल्मों के साथ-साथ यह एक गायक, निर्माता और टीवी प्रजेंटर भी रहे हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा है।