Thursday, September 4, 2025

Tennis: US ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची युकी भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी

Tennis: भारत के स्टार टेनिस खिलाडी युकी भांबरी और न्यूज़ीलैंड के माइकल वीनस की जोड़ी US ओपन 2025 मेंस डबल्स में पहुंच चुके है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आपको बता दे की 2015 के बाद अभी तक कोई भी भारतीय US ओपन का टाइटल नहीं जीत पाया हैं, युकी से सबको यही उम्मीद हैं की इस बार टाइटल भारत आएगा।

Tennis: भांबरी और वीनस की जोड़ी ने किया कमाल

Tennis: युकी भांबरी और माइकल वीनस ने बुधवार को न्यूयॉर्क में खेले गए क्वार्टर फाइनल में अपने अपोनेंट राजीव राम (यूएसए) और निकोला मेटकिक (क्रोएशिया) को 6-3 के स्कोर से हराया।

भांबरी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं , पिछले US ओपन में वह प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। इस बार युकी का खेल प्रदर्शन शानदार रहा जिस वजह से अब वह डबल्स में टॉप 25 में शामिल हो सकते हैं।

आखिरी बार किसी भारतीय ने यूएस ओपन का खिताब 2015 में जीता था। जब सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस मिक्स्ड डबल्स और महिला  डबल्स में चैम्पियन बने थे , 2023 के यूएस ओपन में रोहन बोपन्ना फ़ाइनल तक पहुंचकर भी टाइटल नहीं जीत पाए थे।

Tennis: क्वार्टर फाइनल गेम का दूसरा सेट बेहद रोमांचक रहा

Tennis: युकी भांबरी-माइकल वीनस ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए क्वार्टर फाइनल का पहला सेट 6-3 से जीता। मैच का दूसरा सेट बेहद रोमांचक रहा और टाई-ब्रेक तक खिंच गया।

ब्रेक के बाद युकी डबल फॉल्ट कर बैठे, जिसका फायदा उठाकर राम- मेटकिक ने टाईब्रेकर को 8-6 से जीत मैच में बराबरी कर ली। अपने फ़ाइनल सेट में युकी-माइकल ने शानदार वापसी की और जल्दी ही ब्रेक हासिल कर अपने अपोनेंट को 6-7 के स्कोर से हराया।

इस साल के फ्रेंच ओपन में निकोला मेटकिक और माइकल वीनस एक साथ खेले थे, तब दोनों को युकी भांबरी और उनके पुराने जोड़ीदार (रॉबर्ट गैलोवे) ने हराया थ।

अबकी बार बाजी युकी भांबरी और माइक वीनस ने जीत। शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में युकी भांबरी और माइकल वीनस का सामना ब्रिटिश जोड़ी नील स्कप्स्की और जो सेलिसबरी से होगा।

Tennis: युकी अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘ हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह ग्रैंड स्लैम जीते, जब मैंने पहली बार रैकेट उठाया, तो पीट सम्प्रास और आंद्रे अगासी को ट्रॉफी उठाते देखकर मोटिवेट हुआ और यही वजह थी कि मैंने टेनिस खेलना शुरू किया।

आज भी जब कोर्ट पर उतरता हूं तो यही सपना होता है कि एक दिन ग्रैंड स्लैम जीतूं ‘।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article