Wednesday, March 12, 2025

तीसरी संतान बेटी तो 50 हजार रुपए, बेटे के जन्म पर मिलेगी गाय

आंध्र प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद कालिसेट्टी अप्पलानायडू ने घोषणा की है कि राज्य में तीसरी संतान पैदा करने पर माता-पिता को विशेष इनाम दिया जाएगा। सरकार ने एलान करते हुए कहा कि अगर तीसरी संतान के रुप में बेटी का जन्म होता है तो 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। जबकि बेटे के जन्म पर गाय दी जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

TDP: सभी महिला कर्मचारियों को मिले मैटरनिटी लीव

इसकी घोषणा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में की गई, जिसे मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का समर्थन भी मिला है। नायडू पहले ही राज्य में जनसंख्या वृद्धि को लेकर चिंता जता चुके हैं और अधिक बच्चों के जन्म को प्रोत्साहित करने की वकालत कर रहे हैं, ऐसे में तीसरी संतान के प्रोत्साहन की बात भी निकलकर आई है। बता दें कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में घोषणा की थी कि राज्य की सभी महिला कर्मचारियों को चाहे उनके कितने भी बच्चे हों उन्हें मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) प्रदान की जाएगी। उन्होंने महिलाओं से अधिक बच्चों को जन्म देने का आह्वान किया ताकि राज्य की युवा जनसंख्या बढ़ सके।

Chandrababu naida

दो से अधिक बच्चों वाले लोग लड़ सकेंगे चुनाव

इसके पहले भी अक्टूबर 2024 में भी नायडू ने राज्य में बढ़ती औसत उम्र पर चिंता जाहिर की थी और सुझाव दिया था कि प्रत्येक परिवार को कम से कम दो या उससे अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए। सरकार स्थानीय निकाय चुनाव के लिए एक कानून भी लाने पर विचार कर रही है, जिसके तहत केवल उन्हीं लोगों को चुनाव लड़ने की अनुमति होगी, जिनके दो या अधिक संतानें होंगी।

तीसरी संतान: घट रही युवा आबादी

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में युवा आबादी तेजी से घट रही है। केंद्र सरकार की यूथ इन इंडिया-2022 रिपोर्ट के अनुसार, 2036 तक देश की युवा आबादी घटकर 34.55 करोड़ रह जाएगी, जबकि अभी यह 47% से अधिक है। वर्तमान में भारत में 15 से 25 वर्ष की आयु के लगभग 25 करोड़ युवा हैं, लेकिन अगले 15 वर्षों में यह संख्या और तेजी से घट जाएगी।

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की इंडिया एजिंग रिपोर्ट 2023 के मुताबिक, 2011 में भारत की युवा आबादी की औसत उम्र 24 साल थी, जो अब 29 साल हो गई है। 2036 तक बुजुर्ग जनसंख्या 12.5% हो जाएगी, 2050 तक यह बढ़कर 19.4% और सदी के अंत तक 36% तक पहुंचने की संभावना है।

एमके स्टालिन ने की टिप्पणी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने लोकसभा सीटों के परिसीमन को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि इससे कुछ लोग फिर से 16 बच्चे पैदा करने की तमिल कहावत पर लौट सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि तमिल माता-पिता को अपने बच्चों के नाम तमिल भाषा में ही रखने चाहिए। स्टालिन ने चेन्नई में एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान कहा कि पुराने समय में नवविवाहितों को 16 प्रकार की संपत्ति अर्जित करने का आशीर्वाद दिया जाता था, जिसमें शोहरत, शिक्षा, संपत्ति और वंशावली शामिल थे, लेकिन अब लोग छोटे परिवार को अधिक समृद्ध मानने लगे हैं।

ये भी पढ़े: धार्मिक भेदभाव के खिलाफ ट्रम्प ने रोकी कोलंबिया यूनिवर्सिटी की फंडिंग! भारत में कब रुकेगी ऐसी यूनिवर्सिटीज की फंडिंग?

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article