बांग्लादेश में चुनाव को लेकर बवाल मचा हुआ है। जहां आएं दिन हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ नेताओं की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है।
उस्मान हादी की हत्या को लेकर पूरे बांग्लादेश में हिसंक माहौल बना हुआ है। वहीं उसके भाई शरीफ उस्मान हादी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके भाई कि हत्या में मो. यूनुस का हाथ है,
जिससे फरवरी में होने वाले चुनाव को टाला जा सकें। वहीं दूसरी तरफ हमलावरों ने हादी की हत्या के बाद नेशनल सिटीजन पार्टी के नेता मोतालेब सिकंदर के सिर में गोली मार दी गई।
बांग्लादेश: तारिक रहमान की 17 साल बाद वापसी
ढाका की राजधानी में 24 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे मोगबाजार चौराहे पर बम विस्फोट हुआ, जिसमें 21 वर्षीय युवक सैफुल सियाम की मौत हो गई।
यह धमाका बांग्लादेश मुक्तिजोद्धा संसद सेंट्रल कमांड के पास हुआ। घटना उस समय हुई, जब बीएनपी नेता तारिक रहमान की वापसी को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी।
पुलिस के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने मोगबाजार फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर एक शक्तिशाली कॉकटेल बम फेंका, जो सैफुल के सिर पर जा लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सैफुल मोगबाजार की “जाहीद कार डेकोरेशन” दुकान में काम करता था और नाश्ता लेने बाहर निकला था। रामना डिवीजन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर मसूद आलम ने बताया कि इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है।
ग्रेनेड हमले का आरोप
बांग्लादेश में राजनीतिक माहौल लगातार गरम बना हुआ है। राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद बांग्लादेश लौट आए हैं।
उनकी वापसी के चलते एयरपोर्ट के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
तारिक पर पहले करीब 84 मुकदमे दर्ज थे और अवामी लीग की रैली में हुए ग्रेनेड हमले के भी आरोप रहे हैं। उनकी वापसी से राजनीति में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
वे बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और फरवरी 2026 के चुनाव में प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं।
जंग में जल रहा है बांग्लादेश
वहीं इन सब घटनाओं को देखते हुए पूरी दुनिया की निगाहें शेख हसीना पर टिकी हुई है। शेख हसीना ने एक ईमेल के जरिए बांग्लादेश में जारी हिंसा को यूनुस सरकार की नाकामयाबी बताई है,
हसीना ने कहा जब से उन्होंने बांग्लादेश छोड़ा है वो आए दिन जंग में जल रहा है। इसको लेकर उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से वहां पर शांति बनाएं रखने को कहा है।
बता दें कि बांग्लादेश में फरवरी 2026 में चुनाव होने जा रहे है। जिसमें सरकार ने हसीना की पार्टी पर बैन लगा दिया है।

