Tuesday, July 1, 2025

Tamil Nadu News: शादी में मिली 70 लाख की गाड़ी और 800 ग्राम सोना, फिर भी नहीं ख़तम हुआ ससुरालवालो का लालच, लड़की ने की आत्महत्या

Tamil Nadu News: हर साल न जाने कितनी लड़कियां दहेज़ प्रताड़ना की बलि चढ़ जाती है। शादी के बाद अपने पति के साथ ख़ुशी-ख़ुशी ज़िन्दगी बिताने का सपने देखने वाली लड़कियां ससुराल वालो के लालच के चलते मौत के घाट उतर जाती है। ऐसा ही एक मामला समें आया है तमिलनाडु के तिरुपुर से।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

NCRB की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर रोज 20 लड़कियां दहेज़ प्रताड़ना के चलते अपनी जान गवा देती है। इन्ही में से एक है 27 वर्षीय रिधान्या, जिसने ससुरालवालों के टॉर्चर से तंग आकर आत्महत्या कर ली। बता दें की रिधान्या की शादी 2 महीने पहले अप्रैल में 28 साल के गारमेंट कंपनी मालिक कवीनकुमार से हुई थी। लेकिन यह शादी उसके लिए बुरा सपना बनकर रह गई।

Tamil Nadu News: शादी में दी थी 70 लाख की वॉल्वो

बताया जा रहा है की रिधान्या की शादी में उसके पिता अन्नादुरई ने लड़केवालों को 70 लाख रुपये की वॉल्वो कार और 70 लाख के सोने के गहने दिए थे, फिर भी ससुरालवालों का लालच ख़तम नहीं हुआ और वो लगातार उसे इस दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। जिसके परिणामस्वरूप रिधान्या ने रविवार को आत्महत्या कर ली।

कीटनाशक खा के की आत्महत्या

Tamil Nadu News: रविवार यानि 29 जून को रिधान्या ने अपने घरवालों को बताया की वो मोंडीपलायम मंदिर जा रही है। लेकिन रस्ते में ही उसने अपनी कार रोकी और कीटनाशक गोलियां खा लीं। जब लोगों ने बहुत देर तक एक ही गाड़ी को सड़क पर खड़े देखा तो तुरंत पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने गाड़ी में रिधान्या की लाश को देखा जिसके मुँह से झाग निकल रहा था। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

Tamil Nadu News: पिता को भेजे वॉइसनोटस

मरने से पहले उसने अपने पिता को सात व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज भेजे, जिनमें उसने ससुरालवालों पर दहेज़ का आरोप लगाते हुए सारी बात बताई और ऐसा कदम उठाने के लिए माफ़ी मांगी। रिधान्या ने कहा ” कविनकुमार और उसके माता-पिता ने साजिश के तहत मेरी शादी कराइ है। अब वो सब मिल कर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है, वहीँ मेरा पति मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। मई अब यह प्रताड़नाएं सहने में असमर्थ हु। आप और माँ ही मेरी दुनिया हो, पर मुझे माफ़ करना अब सबकुछ ख़तम हो गया है। मै जा रही हूँ।

पुलिस ने की कार्यवाही

इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कवीनकुमार,पिता ईश्वरमूर्ति और माँ चित्रादेवी को गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल इन तीनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीँ रिधान्या के रिश्तेदार न्याय की मांग करते हुए जमा हो गए है।

Tamil Nadu News: मगर अब सवाल यह उठता है की हम कैसी दुनिया में जी रहे है,जहाँ इंसान इतना लालची हो चूका की उसके लिए पैसा ही सब कुछ हो गया है और रिश्तो की कोई कीमत ही नहीं रह गयी है। इसी के सात, लड़की के पिता को दहेज़ में इतना सब देने की क्या आवर्श्यकता थी। इतना दहेज़ देकर क्या उन्होंने भी इस प्रथा को बढ़ावा नहीं दिया। वहीँ दूसरी तरफ हमारा समाज है जो ऐसे सेंसिटिव टॉपिक पर सिर्फ डिबेट करता रहता है जिससे न तो कोई ठोस समाधान निकलता है, और न ही लोगों की मानसिकता में कोई बदलाव आता है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article