सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है। जब उनकी बहन श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके भाई ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई थी।
जून 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। बॉलीवुड से लेकर आम जनता तक हर कोई स्तब्ध रह गया था।
उस समय मीडिया में इस केस को लेकर भारी हलचल मच गई थी। मुंबई पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लगातार इस मामले की जांच की थी।
हालांकि, लंबी जांच और कई पूछताछों के बाद सभी एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में इस निष्कर्ष पर पहुंचीं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं थी और यह एक आत्महत्या का मामला था।
सुशांत सिंह की हत्या दो लोगों ने की
अब पांच साल बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की मौत के बारे में चौंकाने वाला दावा किया है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके भाई ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी। श्वेता ने बताया कि उन्हें दो अलग-अलग साइकिक (psychics) यानी मनोवैज्ञानिकों से जानकारी मिली थी।
एक अमेरिका की और दूसरी मुंबई की। दोनों ने बिना किसी जानकारी के एक जैसी बात कही कि सुशांत की हत्या दो लोगों ने की थी।
श्वेता ने इंटरव्यू में बताया कि पहली साइकिक अमेरिका की थी। उसे यह तक नहीं पता था कि मैं कौन हूं, मेरा भाई कौन है या हम भारत में रहते हैं,
लेकिन उसने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ था और इसमें दो लोग शामिल थे। इसके बाद कुछ ही समय में मुंबई की एक और साइकिक उनसे संपर्क में आई और उसने भी बिल्कुल वही बात कही।
श्वेता के मुताबिक, इन दोनों का आपस में कोई संबंध नहीं था और फिर भी दोनों ने एक जैसी जानकारी दी। यही वजह है कि उन्होंने इन बातों पर गंभीरता से विचार करना शुरू किया।
तकिये के नीचे ब्लैक स्टोन रखती थीं रिया
श्वेता ने आगे कहा कि साइकिक ने यह भी बताया था कि किसी को जानबूझकर उनके भाई की जिंदगी में शामिल किया गया था ताकि उसे मानसिक रूप से तोड़ा जा सके।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनकी एक बड़ी बहन को किसी ने फोन पर बताया था कि सुशांत मार्च 2020 के बाद जीवित नहीं रह पाएंगे क्योंकि उस पर ब्लैक मैजिक किया जा रहा है।
हालांकि उस वक्त परिवार ने इस बात पर यकीन नहीं किया था क्योंकि वे एक शिक्षित और वैज्ञानिक सोच वाले परिवार से आते हैं,
लेकिन अब जब कई बातें आपस में मिलती-जुलती नजर आ रही हैं, तो उन्हें भी संदेह हो रहा है कि शायद उनके भाई की मौत किसी बड़ी साजिश का नतीजा थी।
श्वेता ने यह भी स्पष्ट किया कि वह रिया चक्रवर्ती को टारगेट नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ सच्चाई तक पहुंचना है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि रिया उनके भाई के तकिये के नीचे ब्लैक स्टोन रखती थीं।
श्वेता ने यह बात जोड़ते हुए कहा कि वे किसी पर आरोप नहीं लगा रहीं, लेकिन उन्हें यह मानने में मुश्किल हो रहा है कि यह सब सिर्फ एक संयोग था।
जांच अधूरी
वहीं सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया था कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और किसी के खिलाफ हत्या या उकसाने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला था।
एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि न तो रिया चक्रवर्ती और न ही किसी अन्य व्यक्ति ने सुशांत को अवैध रूप से बंधक बनाया, धमकाया या उनके पैसों का दुरुपयोग किया।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि सुशांत रिया को अपनी फैमिली का हिस्सा मानते थे और उनके बीच कोई विवाद नहीं था जो हत्या का कारण बन सके।
हालांकि, सुशांत के परिवार ने सीबीआई की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि जांच अधूरी है और कई अहम सबूतों की अनदेखी की गई है।
अब श्वेता के इस नए इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर #JusticeForSushantSinghRajput ट्रेंड करने लगा है।
फैंस लगातार मांग कर रहे हैं कि इस केस की दोबारा जांच होनी चाहिए क्योंकि इतने सालों बाद भी सच्चाई सामने नहीं आई है।
पांच साल बाद लोगों में जगी उम्मीद
सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि सुशांत जैसे टैलेंटेड, पढ़े-लिखे और खुशमिजाज इंसान के साथ जो हुआ, वह अब भी एक रहस्य बना हुआ है।
वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि जब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आता, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी,
लेकिन इतने सालों बाद भी सुशांत की मौत को लेकर जो भावनाएं लोगों के दिल में हैं, वो अब भी जिंदा हैं।
पांच साल बाद भी सुशांत सिंह राजपूत का यह मामला लोगों की यादों में ताजा है। सीबीआई की जांच में चाहे इसे आत्महत्या करार दिया गया हो,
लेकिन परिवार और फैंस अब भी यह मानने को तैयार नहीं हैं। श्वेता सिंह कीर्ति के इस नए बयान ने एक बार फिर उम्मीद जगा दी है कि शायद किसी दिन सच्चाई सामने आएगी और सुशांत को न्याय मिलेगा।


