सुनेत्रा पवार
महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राज्य को आज पहली महिला उपमुख्यमंत्री मिलने जा रही हैं। राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार शनिवार 31 जनवरी 2026 को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। यह पद उनके पति और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद रिक्त हुआ था।
शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 40 विधायक शनिवार दोपहर 2 बजे मुंबई के विधान भवन में बैठक करेंगे। इस बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद शाम 5 बजे लोक भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है।
एनसीपी में नाम पर सर्वसम्मति
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि पार्टी ने सुनेत्रा पवार के नाम पर सर्वसम्मति बना ली है। वरिष्ठ मंत्री माणिकराव कोकाटे ने भी समर्थन जताते हुए कहा कि सुनेत्रा वहिनी को निर्णय लेने के लिए पूरा अधिकार दिया जाएगा।
पार्टी और नेतृत्व की औपचारिक प्रक्रिया
एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने जानकारी दी कि शनिवार को विधायक, सांसद और वरिष्ठ नेता बैठक कर औपचारिक चुनाव प्रक्रिया पूरी करेंगे। इस बैठक के बाद सुनेत्रा पवार के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
फडणवीस का समर्थन और गठबंधन संदेश
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उपमुख्यमंत्री पद से जुड़े सभी निर्णय एनसीपी द्वारा लिए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार एनसीपी और अजित पवार के परिवार द्वारा लिए गए फैसलों के साथ पूरी तरह खड़ी है।
मंत्रालयों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि सुनेत्रा पवार को अजित पवार के पास रहे वित्त जैसे अहम मंत्रालय मिलेंगे या नहीं। मुख्यमंत्री ने बताया कि एनसीपी नेताओं ने उनसे दो बार मुलाकात कर पार्टी की आंतरिक प्रक्रिया और विकल्पों पर चर्चा की है।
सदन सदस्यता और उपचुनाव का सवाल
सुनेत्रा पवार फिलहाल विधानसभा या विधान परिषद की सदस्य नहीं हैं। ऐसे में उन्हें उपचुनाव लड़ना होगा या विधान परिषद में नामांकन कराना पड़ेगा। अजित पवार की बारामती सीट पर अगले छह महीनों में उपचुनाव तय माना जा रहा है।
विमान हादसे में हुआ था अजित पवार का निधन
गौरतलब है कि अजित पवार की मृत्यु बुधवार 28 जनवरी 2026 को बारामती में हुए एक विमान हादसे में हुई थी। इस दुर्घटना ने महाराष्ट्र की राजनीति को झकझोर दिया और इसके बाद उपमुख्यमंत्री पद को लेकर नई परिस्थितियाँ बनीं।

