Saturday, January 31, 2026

सुनेत्रा पवार: महाराष्ट्र को मिली पहली महिला उपमुख्यमंत्री

सुनेत्रा पवार

महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राज्य को आज पहली महिला उपमुख्यमंत्री मिलने जा रही हैं। राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार शनिवार 31 जनवरी 2026 को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। यह पद उनके पति और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद रिक्त हुआ था।

शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 40 विधायक शनिवार दोपहर 2 बजे मुंबई के विधान भवन में बैठक करेंगे। इस बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद शाम 5 बजे लोक भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है।

एनसीपी में नाम पर सर्वसम्मति

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि पार्टी ने सुनेत्रा पवार के नाम पर सर्वसम्मति बना ली है। वरिष्ठ मंत्री माणिकराव कोकाटे ने भी समर्थन जताते हुए कहा कि सुनेत्रा वहिनी को निर्णय लेने के लिए पूरा अधिकार दिया जाएगा।

पार्टी और नेतृत्व की औपचारिक प्रक्रिया

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने जानकारी दी कि शनिवार को विधायक, सांसद और वरिष्ठ नेता बैठक कर औपचारिक चुनाव प्रक्रिया पूरी करेंगे। इस बैठक के बाद सुनेत्रा पवार के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

फडणवीस का समर्थन और गठबंधन संदेश

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उपमुख्यमंत्री पद से जुड़े सभी निर्णय एनसीपी द्वारा लिए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार एनसीपी और अजित पवार के परिवार द्वारा लिए गए फैसलों के साथ पूरी तरह खड़ी है।

मंत्रालयों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि सुनेत्रा पवार को अजित पवार के पास रहे वित्त जैसे अहम मंत्रालय मिलेंगे या नहीं। मुख्यमंत्री ने बताया कि एनसीपी नेताओं ने उनसे दो बार मुलाकात कर पार्टी की आंतरिक प्रक्रिया और विकल्पों पर चर्चा की है।

सदन सदस्यता और उपचुनाव का सवाल

सुनेत्रा पवार फिलहाल विधानसभा या विधान परिषद की सदस्य नहीं हैं। ऐसे में उन्हें उपचुनाव लड़ना होगा या विधान परिषद में नामांकन कराना पड़ेगा। अजित पवार की बारामती सीट पर अगले छह महीनों में उपचुनाव तय माना जा रहा है।

विमान हादसे में हुआ था अजित पवार का निधन

गौरतलब है कि अजित पवार की मृत्यु बुधवार 28 जनवरी 2026 को बारामती में हुए एक विमान हादसे में हुई थी। इस दुर्घटना ने महाराष्ट्र की राजनीति को झकझोर दिया और इसके बाद उपमुख्यमंत्री पद को लेकर नई परिस्थितियाँ बनीं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Mudit
Mudit
लेखक 'भारतीय ज्ञान परंपरा' के अध्येता हैं। वे पिछले एक दशक से सार्वजनिक विमर्श पर विश्लेषणात्मक लेखन कर रहे हैं। सांस्कृतिक सन्दर्भ में समाज, राजनीति, विचारधारा, शिक्षा, धर्म और इतिहास के प्रमुख प्रश्नों के रिसर्च बेस्ड प्रस्तुतिकरण और समाधान में वे पारंगत हैं। वे 'द पैम्फलेट' में दो वर्ष कार्य कर चुके हैं। वे विषयों को केवल घटना के स्तर पर नहीं, बल्कि उनके ऐतिहासिक आधार, वैचारिक पृष्ठभूमि और दीर्घकालीन प्रभाव के स्तर पर परखते हैं। इसी कारण उनके राष्ट्रवादी लेख पाठक को नई दृष्टि और वैचारिक स्पष्टता भी देते हैं। इतिहास, धर्म और संस्कृति पर उनकी पकड़ व्यापक है। उनके प्रामाणिक लेख अनेक मौकों पर राष्ट्रीय विमर्श की दिशा में परिवर्तनकारी सिद्ध हुए हैं। उनका शोधपरक लेखन सार्वजनिक संवाद को अधिक तथ्यपरक और अर्थपूर्ण बनाने पर केंद्रित है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article